
भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद । थाना भगतपुर में शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ उसका शारीरिक शोषण करते हुए जान से मारने की धमकी दिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं। थाना भगतपुर के इलाके की रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने सीओ को अपनी फ़रयाद सुनाते हुए व तहरीर देते हुए बताया उसका उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर थाना बाजपुर के इलाके खास बाजपुर निवासी ताहिर के पुत्र नाजिर से मेलजोल बड़ गया था। इसी बहाने वह फोन पर उससे प्यार की बातें करते हुए घर तक पहुच गया । इतना ही नहीं अपने साथ वह कई बार अपने घर वालों से मिलाने भी ले गया । इसी बीच उसके साथ निकाह का झांसा देते हुए जबरदस्ती उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दे डाला । नाजिर चार महीने से लगातार उसके घर अपने घर सहित अलग अलग जगहों पर उसके साथ बलात्कार करता रहा। अब जब उसने शादी करने के लिए जोर दिया। आरोपी ने उसे परिवार के साथ जान से मारने की धमकी दी। सीओ ने पीड़ित युवती के साथ हुई घटना को गम्भीरता से लेते हैं। तत्काल इंस्पेक्टर भगतपुर को तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश दिए। जिस पर छह आरोपियों नाजिर उसके पिता ताहिर भाई आसिफ छोटे भाई राशिद आरोपी की भाभी गुलशन जहां व मां तरन्नुम के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं के साथ जान से मारने की धमकी में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर भगतपुर ने बताया एफआईआर दर्ज कर जांच के आदेश दिए गए हैं। जल्द ही उचित कार्यवाही की जाएगी