ओपन स्टेट चैंपियनशिप में यूपी के विभिन्न शहरों से खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, दिखाए जौहर, किए गए पुरस्कृत

भास्कर समाचार सेवा
गुलावठी। वैदिक इंटर कॉलेज औरंगाबाद अहीर के क्रीड़़ा मैदान पर भारतीय खेल और विकास परिषद की ओर से ओपन स्टेट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने के लिए यूपी के विभिन्न शहरों से दर्जनों खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करते हुए जमकर अपने-अपने जौहर दिखाए। मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को मैडल व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।
कोच कमल यादव ने बताया कि ओपन स्टेट चैंपियनशिप में अनेक स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। उन्होंने बताया कि 100 मीटर दौड़ में मुजफ्फरनगर के शिवा ने प्रथम, 200 मीटर में धीरज मेरठ ने प्रथम, 400 मीटर में अंकित राठी सिकंद्राबाद ने प्रथम, तीन किलो मीटर नितिन ने प्रथम, 10 किलोमीटर में मुरादाबाद के अंकुश पायल ने तो 15 किलोमीटर में मुरादाबाद के आकाश पायल ने प्रथम स्थान का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा कबड्डी प्रतियोगिता में जहांगीराबाद ने प्रथम, गुलावठी ब्लॉक की टीम ने द्वितीय तथा सिकंद्राबाद की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कमल यादव कोच, आनंद यादव, नितिन यादव, हरेंद्र यादव, पप्पू प्रधान, रोहताश प्रधान, प्रधानाचार्य सुरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...