
गाजियाबाद ।महेंद्र एन्कलेव स्तिथ इंदिरापुरम कराटे स्कूल में 18 खिलाड़ियों ने बेल्ट टेस्ट पास किया। इस मौके पर स्कूल कोच कृष्ण रावत ने बताया कि यह प्रशिक्षण लगभग 3 घंटे चला जिसमें सभी उम्र के खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल की ।जिसमें भूमिका युगल, सिमरन कश्यप, अन्शिका पल्ली, विशु कश्यप, यश चौहान, कार्तिक तोमर, शरद तोमर, अग्रिम , वाशु गर्ग, आयान्श प्रधान एवं शौर्य पाल ने येलो बेल्ट हासिल की वहीं दूसरी तरफ वेदान्स माथुर, सचि सिंह, ने ऑरेंज बेल्ट हासिल की और ग्रीन बेल्ट प्राथम अक्षय गोयल,व ग्रीन बेल्ट द्वितीया मानस रावत ने हासिल की एवं सीनियर ब्लू बेल्ट प्रणय चौहान एवं पतविन्दर सिंह ने प्राप्त की। यह बेल्ट प्रमाण पत्र युवान कराटे स्कूल की कोऑर्डिनेटर श्निशा चौहान ने वितरित किए एवं सभी खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की I इस अवसर पर स्कूल के सभी पदाधिकारी पुष्पेन्दर रावत, प्रदीप वर्मा, लक्ष्मी वर्मा, महेश सोनी, आदि ने सभी बच्चों को बधाई दी।