यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान मिलेगी भरपूर बिजली

एमडी ने समस्त 14 जनपदों के लिए जारी किए दिशा-निर्देश

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। यूपी बोर्ड परीक्षा एवं महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत सभी परीक्षा केन्द्रों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाएगी।
इस सम्बन्ध में प्रबन्ध निदेशक चैत्रा वी द्वारा बताया गया, यूपी बोर्ड द्वारा संचालित परीक्षाओं के दृष्टिगत पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के समस्त 14 जनपदों में परीक्षा केन्द्रों को पोषित करने वाले फीडरों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों को पोषित करने वाले पोषकों के अतिरिक्त शेष पोषकों को कन्ट्रोल द्वारा निर्धारित शैड्यूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु परीक्षा केन्द्रों से सम्बन्धित सभी 33/11 केवी उपसंस्थान एवं सम्बन्धित 11 केवी पोषकों को चिन्हित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित तिथि/समय में निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराए जाने हेतु सम्बन्धित अवर अभियन्ता (वितरण) एवं उपखण्ड अधिकारी (वितरण) का दायित्व निर्धारित किया गया है।
बताया, पर्यवेक्षणीय उत्तरदायित्व, सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता (वितरण) का निर्धारित किया गया है, जिससे कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा एवं महाशिवरात्रि के पर्व को सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण संचालन हेतु सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें