जब पहले चरण की जब वोटिंग चल रही है, तो अचानक ही प्रधानमंत्री मोदी सहारनपुर पहुंच गए। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में ही पहले चरण के वोटर्स को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘पहले चरण के वोटर्स से क्षमायाचना करता हूं। अब दूसरे चरण के चुनाव-अभियान का आगाज कर रहा हूं। जो यूपी को विकास की नयी ऊंचाई पर पहुंचाएगा, जो यूपी को अपराध से मुक्त रखेंगे, उसको ही वोट देंगे।
पीएम ने कहा- मैं चुनाव में लगे सभी कर्मचारियों का आभार देता हूं और जो कतार में खड़े लोग अपनी ड्यूटी करने, वोटिंग करने पहुंचे हैं, उनका भी धन्यवाद। डबल इंजन की सरकार जो काम कर रही है, उसको आगे बढ़ाते रहने के लिए सरकार का आना बहुत जरूरी है। पीएम आवास योजना के घर मिलते रहें, विकास का काम होता रहे, इसके लिए भाजपा सरकार बहुत जरूरी है।’
परिवारवादी और दंगावादी लोगों से सावधान
मोदी ने मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के दंगों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर तो कलंक है ही, लेकिन सहारनपुर में जो भी हुआ वह भी बेहद दुखदाई है। ये दंगावादी लोग सुधरे नहीं हैं। वे मौके की तलाश में हैं। ये लोग अब राष्ट्रविरोधी तत्त्वों को अपना प्रस्तावक बना रहे हैं।
पीएम ने सपा का बिना नाम लिए उस पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जो परिवारवादी पार्टी है, उसे माफिया की चिंता है। अपने परिवार की सेवा में लगे रहनेवाले लोग, परिवार का भला सोचनेवाले लोग, गरीबों, दलितों, शोषितों-वंचितों के लिए कभी कुछ नहीं सोचते।
पीएम ने कहा, ‘साथियों, आपको याद होगा राशन माफिया? ये हमारे गरीबों का राशन भी खा जाते थे। डबल इंजन की सरकार ने इनके ये कारनामे भी देखे हैं और हमारी सरकार ने उसको बंद कर दिया, अलीगढ़ का ताला लगा दिया। चोरी-डकैती के जो काम बंद हुए, वे लामबंद होंगे कि नहीं, वे हमसे नाराज होंगे कि नहीं। क्या मुझे इससे डर जाना चाहिए, क्या मुझे आपकी भलाई के लिए काम करना बंद कर देना चाहिए’?
भाजपा जो कहती है, करती है
प्रधानमंत्री ने सभा में आए लोगों को धन्यवाद देते हुए याद दिलाया कि भाजपा ने योगी के नेतृत्व में विकास के सारे वादे पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि सहारनपुर खेती, किसानी के साथ ही उद्यमियों के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण स्थल है। यूपी में फोरलेन से लेकर उद्योग-धंधों तक का जो विकास हुआ है, क्या कभी इस तेजी से काम होते थे क्या? भाजपा जो संकल्प लेती है, वह करती है।
गन्ना किसानों की ताकत बढ़ाएंगे
मोदी ने कहा कि पश्चिमी यूपी में वह गन्ना किसानों की ताकत बढ़ाना चाहते हैं। समस्या यह होती है कि चीनी की कीमतें कम हों या मिल बंद हो, तो गन्ना किसान सबसे पहले परेशान होते हैं। गन्ने से जब जरूरत होगी, तो चीनी बनाएंगे, जब जरूरत होगी, तो एथेनॉल बनाएंगे। गन्ना किसानों को परेशानी नहीं होने देंगे। प्रधानमंत्री ने योगी मेरा इसमें कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रहे हैं। 12 हजार करोड़ रुपए जो एथेनॉल से मिल रहा है, वह राशि और बढ़ने वाली है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में हमने किसी को भूखे नहीं मरने दिया। डबल इंजन का डबल बेनेफिट यही है।
मोदी ने तीन तलाक और उस पर बने कानून की भी चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘हमने अपनी मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के जुल्म से मुक्ति दिलाई है। हमने जो कानून इसके खिलाफ बनाया, उसने उनको सुरक्षा का विश्वास दिलाया है। साथियों, जब मुस्लिम बहनों का समर्थन खुलेआम भाजपा को मिलने लगा, जब मुस्लिम बेटियां वीडियो डालने लगीं, सदियों बाद मिले सम्मान के लिए गौरवगान करने लगी, तो वोटों के ठेकेदार बेचैन हो गए। उनके पेट में दर्द हो गया’।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। डीएम अखिलेश सिंह ने 10 फरवरी को सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक पतंगबाजी पर प्रतिबंध लगाया था।
चप्पे-चप्पे पर थी पुलिस
PM की जनसभा को लेकर दो एडीजी, दो डीआईजी, पांच एसपी, 12 एडिशनल एसपी, 21 डिप्टी एसपी, 18 थानों के प्रभारी, 35 निरीक्षक, 235 उपनिरीक्षक, 1150 कांस्टेबल, 16 यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक, पांच कंपनी पीएसी तैनात थे। एडीजी राजीव सभरवाल, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, एसएसपी आकाश तोमर के साथ एसपी सिटी राजेश कुमार ने भी रिमाउंट डिपो मैदान में डेरा डाले रखा।
चार हेलिपैड बनाए गए बुधवार सुबह से ही एसपीजी ने सहारनपुर में डेरा डाल दिया था। जनसभा स्थल पर मंच के पास सुरक्षा की कमान एसपीजी के हाथों में है, जबकि अन्य व्यवस्था अर्द्धसैनिक बलों और पीएसी के जवानों के अलावा पुलिस संभाल रही है। जनसथा स्थल पर चार हेलिपैड बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री के साथ तीन हेलिकॉप्टर आएंगे। इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए अलग से हेलिपैड बनाया गया है।