पीलीभीत। जेएमबी डिग्री कॉलेज में आयोजित विशाल नव मतदाता सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संबोधित किया, उन्होंने पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से संपर्क साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो नव मतदाता सम्मेलन के दौरान विधानसभा क्षेत्र पीलीभीत के चौधरी निहाल सिंह डिग्री कालेज ऐमी और जेएमवी डिग्री कालेज में शामिल हुए हजारों मतदाताओं को वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए संबोधित किया, उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए मतदाताओं को शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोलर ऊर्जा से जुड़ी सूर्योदय योजना पर प्रकाश डाला और युवाओं को खासतौर से प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं के पास असीम संभावनाएं होती हैं, उनके सपनों को साकार करने के लिए सरकार निरंतर काम कर रही है और मोदी सरकार इसकी गारंटी भी देती है।
प्रधानमंत्री ने मुद्रा योजना पर चर्चा की, खेलो इंडिया से लेकर डिजिटल इंडिया पर वर्चुअल संबोधन किया। नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संबोधन में परिवारवाद पर भी तीखे प्रहार किया और युवाओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री संजय गंगवार, युवा मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष धर्म विजय गंगवार रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चेतन शर्मा ने की, जिला मंत्री नमो नव मतदाता सम्मेलन के विधान सभा पीलीभीत संयोजक अरूण मिश्रा, नगर महामन्त्री कार्यक्रम संयोजक उज्जवल वर्मा, नगर मंत्री अरूण शर्मा, प्रान्शु मिश्रा, प्रभारी गुलशन आनंद, जिला महामंत्री दिनेश पटेल, जिला मंत्री मंगली प्रसाद, कार्यक्रम संयोजक मंदीप शेर गिल, पंकज माथुर आदि मौजूद रहे।