PM Kisan Yojana 8th installment: किसानों को इस महीने मिल सकती है 8वीं किस्त, आप भी चेक कर लीजिए अपना नाम

PM-Kisan Samman Nidhi: आप एक किसान हैं और आपने पीएम-किसान सम्मान निधि योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है तो यह खबर आपके लिए है. किसानों के बैंक खाते में पैसा आने वाला है. केंद्र सरकार किसानों के लिए चल रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त होली के पहले जारी कर सकती है. होली के पहले आपके खाते में 2000 रुपये की किस्त आ सकती है. PM-Kisan की किस्त के रूप में देश के किसानों के बैंक खाते में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.  पिछली यानी 7वीं किस्त 25 दिसंबर, 2020 को जारी की गई थी. इस दौरान 9 करोड़ किसानों के खातों में 18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे. पहले इस योजना को 2 हेक्टेयर तक की खेती वाले किसानों के लिए शुरू किया गया था. बाद में इसे बढ़ाकर देश के सभी किसानों के लिए लागू कर दिया गया. इस समय इस योजना में 11.66 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं. दिसंबर में 9.64 करोड़ किसानों के खाते में किस्त डाली गई थी.

इस तरह लिस्ट में चेक करें नाम


https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर लॉगइन करें Payment Success टैब के नीचे भारत का नक्शा दिखेगा यहां Dashboard लिखा होगा, इसे क्लिक करें इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा यह Village Dashboard का पेज है, यहां आप अपने गांव की पूरी डिटेल ले सकते हैं सबसे पहले स्टेट स्लेक्ट करें, इसके बाद अपना जिला, फिर तहसील और फिर अपना गांव शो बटन पर क्लिक करें इसके बाद आप जिसके बारे में जानना चाहते हैं, उस बटन पर क्लिक करें, पूरी डिटेल आपके सामने होगी Village Dashboard  के नीचे चार बटन मिलेंगे, अगर आप को यह जानना है कि कितने किसानों का डेटा पहुंचा है तो Data Received पर क्लिक करें, जिनका पेंडिंग है, वो दूसरे वाले बटन पर क्लिक करें,  


जरूरी है आधार नंबर

इस योजना का लाभ लेने के लिए 1 दिसंबर, 2019 से आधार नंबर भी जरूरी हो गया है. बैंक खाता और आधार नंबर क आपस में लिंक होना बहुत जरूरी है तभी किसान इस योजना का फायदा उठा सकते हैं.  

इन किसानों को नहीं मिलती किस्त

 जो किसान किसी संवैधानिकि पद पर तैनात हैं, उन्हें इस योजना से बाहर रखा गया है. जिला पंचायत सदस्य, पार्षद, विधायक, सांसद चाहे वे पूर्व हों या वर्तमान, योजना का लाभ नहीं मिलता. राज्य या केंद्र सरकार के किसी भी विभाग में किसी भी पद पर तैनात किसान को इससे बाहर रखा गया है. वे सभी लोग जिन्हें पेंशन मिलती है, वे इस योजना के हकदार नहीं हैं. आयकर देने वाले लोगों को भी पीएम-किसान योजना से दूर रखा गया है.

इस योजना के लिए ये हैं शर्तें


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के फायदे के लिए किसान के नाम पर खेत या एग्रीकल्चर लैंड (agricultural land) होना आवश्यक है. इस योजना से कई ऐसे किसान भी जुड़े हुए हैं, जिनके नाम पर जमीन नहीं है. सरकार ने ऐसे किसानों को इस योजना से बाहर करने का फैसला किया है. अभी तक संयुक्त परिवार ( joint family) के किसानों को भी इस योजना का लाभ दिया जाता था. केंद्र सरकार (central government) ने संयुक्त परिवारों के लिए भी योजना की शर्तों में बदलाव किया है.  


इन बातों का रखें ध्यान
अब संयुक्त परिवार के किसानों (joint family farmers) को अपने नाम पर रजिस्टर्ड जमीन का ब्यौरा देना होगा. अगर कोई किसान अपने पारिवारिक खेत में खेती करता है, तो परिवार के उसी किसान को इस योजना का लाभ मिलेगा, जिसके नाम पर खेती की जमीन (cultivated land) रजिस्टर्ड है. संयुक्त परिवार के किसानों को योजना का लाभ उठाने के लिए अपने हिस्से की जमीन को अपने नाम पर रजिस्टर कराना होगा.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक