PM मोदी जी सभी “AAP नेताओं” को एक साथ ही गिरफ्तार करवा दीजिए- CM केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर फिर पलटवार किया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने आरोप लगाया है सत्येंद्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया को भी झूठा केस बनाकर अरेस्ट करने वाली है। एक दिन पहले स्मृति ईरानी ने दिल्ली सरकार से सवाल किया था कि सत्येंद्र जैन गिरफ्तार होने के बाद भी मंत्री क्यों बने हुए हैं।

सरकार सत्येंद्र जैन को फर्जी केस में गिरफ्तार कर सकती है- अरविंद

अरविंद ने कहा कि मैंने कुछ महीने पहले बता दिया था कि सरकार सत्येंद्र जैन को फर्जी केस में गिरफ्तार करने वाली है। कल उन्हीं सूत्रों से सूचना मिली है कि अगले कुछ दिनों में मनीष सिसोदिया के साथ भी यही होने वाला है। सरकार ने सभी जांच एजेंसी को मनीष के खिलाफ कोई न कोई फर्जी केस बनाने कहा है।

सत्येंद्र को झूठे केस में फसाकर जनता का कामकाज रोकना चाहती है- केजरीवाल

CM बोले- मनीष ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। ऐसे व्यक्ति को जेल में डालना चाहिए या उन्हें पूरे देश में एजुकेशन सिस्टम सुधारने की जिम्मेदारी काम देना चाहिए। मुझे लगता है इन दोनों को फर्जी केस में फंसाकर दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के अच्छे कामों को रोकना चाहते हैं, चिंता मत कीजिए मैं ऐसा कभी नहीं होने दूंगा। सभी अच्छे काम चलते रहेंगे। मैं हमेशा कहता हूं मुझे राजनीति नहीं आती, दोनों को जेल में डालने के पीछे क्या राजनीति है मुझे नहीं पता। मुझे केवल ये पता है कि इन्हें जेल में डालने से देश का नुकसान है। अगर ये दोनों भ्रष्ट हैं तो ईमानदार कौन है।

मेरी प्रधानमंत्री जी से विनती है कि एक-एक करके जेल में डालने के बजाय आप आम आदमी पार्टी के हम सभी विधायकों और मंत्रियों को एक साथ जेल में डाल दीजिए। सारी जांच एजेंसी को बोल दीजिए कि एक साथ सारी जांच कर लें। आप एक-एक मंत्री को गिरफ्तार करते हो इससे जनता के कामों में बाधा होती है। सत्येंद्र जैन दिल्ली में कई मोहल्ला क्लीनिक, यमुना की सफाई और पानी बढ़ाने के प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे थे अब वे सभी धीमे पड़ जाएंगे।

जिस केस में जैन को अरेस्ट किया है, उसकी जांच CBI और इंकम टैक्स वाले पहले ही कर चुके हैं। उन्हें कुछ नहीं मिला, क्योंकि केस फर्जी है। अब उसी केस की दोबारा जांच ED कर रही है। एक-एक केस को कई-कई साल तक अलग-अलग एजेंसी बस जांच ही करती रहेंगी क्या, तो फिर जनता का काम कब करेंगे। इसलिए मेरी आपसे विनती है। हम सबको एक साथ गिरफ्तार कर लो। एक साथ सारी जांच करवा लो, जितनी रेड करवानी है करवा लो। एक साथ कर लो ताकि उसके बाद हम काम कर सकें। हमें राजनीति समझ नहीं आती।

मेरी मोदी जी से विनती है एक-एक के बजाय सभी को एक साथ अरेस्ट करवा दे- सीएम

इस दौरान केजरीवाल ने कहा, ‘मेरी पीएम मोदी से विनती है कि एक-एक के बजाय सभी को एक साथ अरेस्ट करवा दीजिए। कुछ लोग कहते हैं इसे हिमाचल और पंजाब के चुनावों का बदला लिया जा रहा है। हमें नहीं पता क्या कारण है, जो भी है हमें गिरफ्तार होने से डर नहीं लगता। पर सबको एक साथ करवा लो। आपने 5 साल पहले भी हम पर कई-कई रेड करवाई थी। किसी के यहां एक पैसे की चोरी नहीं मिली।

फिर से जेल-जेल का गेम शुरू

हमारे 20 विधायकों को अरेस्ट किया गया था, सारे कोर्ट से छूटकर आ गए। सब मामलों में कोर्ट ने जांच एजेंसी को खूब फटकारा था कि ये क्या कर रहे हो। आज हम हर जगह गर्व के साथ मजाक में कहते हैं कि हम सब लोग मोदी जी से ईमानदारी का सर्टिफिकेट लेकर आए हैं। अब फिर से ये जेल-जेल का गेम शुरू हो गया है। हमारी विनती है कि सबको गिरफ्तार करके सारी जांच करवा लीजिए। मुझे पूरा विश्वास है कि हम एक बार फिर से आपसे देश की सबसे ईमानदार और देशभक्त पार्टी का सर्टिफिकेट लेकर जाएंगे। ​​​​​​

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी स्मृति ईरानी ने बुधवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल से सवाल किया। उन्होंने कहा कि जैन गिरफ्तारी के बावजूद मंत्री पद पर कैसे बरकरार हैं। ईरानी ने कहा- मैं केजरीवाल से पूछना चाहती हूं कि जैन ने शेल कंपनियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की और उनके पास दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों के पास 200 बीघा जमीन भी है। जैन ने इन कंपनियों से 16.39 करोड़ रुपए का घोटाला किया है, इसके बावजूद केजरीवाल ने उन्हें क्लीन चिट दी है।

2018 में सत्येंद्र जैन से ED ने की थी पूछताछ

पिछले महीने ED ने जैन परिवार और उनसे जुड़ी कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की थी। 2018 में भी इस मामले में ED ने सत्येंद्र जैन से पूछताछ की थी। ED की तरफ से कोर्ट में पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हमारे पास डेटा एंट्री हैं कि कैसे हवाला में पैसा लगाया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट