प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऋषिकेश पहुंचे जंहा उनका भव्य स्वागत किया गया। वही जनसभा को संबोधित करते हुए कहा ‘आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है, आतंकियों को घर में घुसकर मारा जाता है. ये गूंज इसलिए है. क्योंकि देश के लोगों ने पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार का काम देखा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश में मोदी की मजबूत सरकार है, इसलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है. भारत का तिरंगा युद्ध क्षेत्र में भी सुरक्षा की गारंटी बन जाता है. 7 दशक बाद जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 निरस्त किया गया. तीन तलाक के खिलाफ काननू बना. महिलाओं को लोकसभा, विधानसभा में 33% आरक्षण मिला. सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10% आरक्षण मिला.
आज देश में ऐसी सरकार है, जिसने बीते दस सालों में भारत को पहले के मुकाबले कई गुना मजबूत कर दिया है. जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है, तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया है. जब भारत में कमजोर और अस्थिर सरकारें थीं, तब भारत में आतंकवाद ने पैर पसार लिए थे.’