आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू के उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की जम्मू.कश्मीर में हालात बदले हैं जम्मू.कश्मीर में अमन.चैन कायम है जम्मू.कश्मीर में विकास और विश्वास भी है बीजेपी विरोधियों को चुनौती देकर काम करती है ये मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है वही केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह उधमपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं पीएम मोदी ने यहां केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया. पीएम मोदी के इस दौरे के लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए.
ये चुनाव सिर्फ सांसद चुनने भर का नहीं है बल्कि ये देश में एक मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है और सरकार जब मजबूत होती है तो जमीन पर चुनौतियों के बीच भी, चुनौतियों को चुनौती देते हुए काम करके दिखाती है। यहां जो पुराने लोग हैं उनको 10 साल पहले का मेरा भाषण याद होगा। यहीं मैंने आपसे कहा था कि आप मुझ पर भरोसा कीजिए, मैं 60 वर्षों की समस्या का समाधान करके दिखाऊंगा।
दशकों बाद ये पहला चुनाव है, जब आतंकवाद, अलगाववाद, पत्थरबाजी, बंद, हड़ताल, सीमा पार से गोलीबारी, ये चुनाव के मुद्दे ही नहीं हैं। पहले माता वैष्णो देवी यात्रा हों या अमरनाथ यात्रा, ये सुरक्षित तरीके से कैसे हों इसको लेकर ही चिंता होती थी। आज स्थिति एकदम बदल गई है।