नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक के बाद दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा कि सेना को खुली छूट दे दी गई है| भारत हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को नहीं बख्शेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली से बनारस के लिए जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस (ट्रेन 18) को रवाना किया। प्रधानमंत्री ने स्वयं इस विशेष रेलगाड़ी का निरीक्षण किया। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन 8 घंटे में दिल्ली से बनारस जाएगी| यह गाड़ी 3 स्टेशनों कानपुर, प्रयागराज और बनारस में रुकेगी। इस अवसर पर पुलवामा में मारे गए शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में हर भारतीय की संवेदनाएं शहीद जवानों के परिवार के साथ हैं। इस हमले की वजह से देश में आक्रोश है और लोगों का खून खौल रहा है।
#WATCH PM Narendra Modi pays tribute to CRPF soldiers who lost their lives in #PulwamaTerrorAttack, says, "logon ka khoon khaul raha hai, yeh main samajh raha hun. Humare suraksha balon ko purn swatantra de di gayi hai." pic.twitter.com/kxdCIKe88q
— ANI (@ANI) February 15, 2019
यह देश भलीभांति समझ रहा है। इस समय देश के लिए कुछ कर गुजरने की भावनाएं भी स्वभाविक हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को पूर्ण स्वतंत्रता दे दी गई है। अपने सैनिकों के शौर्य पर, उनकी बहादुरी पर देश को पूरा भरोसा है। उन्हें विश्वास है कि देशभक्ति में रंगे हुए लोग सुरक्षा बलों को सही जानकारी तक पहुंचने में मदद करेंगे ताकि आतंक के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत हो सके। प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व में पूरी तरह से अलग-थलग हमारे पड़ोसी को यह लगता है कि वह भारत को अपने साजिशों के जरिए अस्थिर कर सकता है तो वह बहुत बड़ी गलती कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत इस हमले का कड़ा जवाब देगा| हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को बक्शा नहीं जाएगा।
Former Prime Minister Manmohan Singh: Today is the day of mourning. Our country has lost close to 40 armed forces jawans and our foremost duty is to convey to their families that we are with them. We shall never compromise with the terrorist forces. #PulwamaAttack pic.twitter.com/vPnKXNTIFl
— ANI (@ANI) February 15, 2019
राहुल गांधी ने कहा कि पूरा विपक्ष सुरक्षाबलों और सरकार के साथ है। ये देश की आत्मा पर हमला है। आतंकी हमें तोड़ना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।