
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बजट सत्र के दौरान सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत सुर साम्रागी लता मंगेश्कर को श्रद्धांजलि देकर की। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि जनता आपको पहचान गई है। कोरोना जैसी महामारी में दलगत राजनीति की गई। पीएम मोदी ने कांग्रेस का नाम लेते हुए काह कि, कांग्रेस ने तो हद कर दी। पहले लॉकडाउन के दौरान ही कांग्रेस ने इस पर राजनीति शुरू कर दी। मुंबई के रेलवे स्टेशन पर खडे रहकर श्रमिकों को मजदूरों को महाराष्ट्र छोड़ने के लिए टिकट लेकर दी गई है। उन्हें प्रेरित किया गया, उन्हें घर भेजा गया। पीएम मोदी ने कहा कि, मजदूरों से कहा गया कि आप बिहार से हो उत्तर प्रदेश से हो आप जाओ और वहां कोरोना फैलाओ।
दिल्ली में भी कांग्रेस ने ऐसा ही किया। श्रमिकों को बीच रास्ते ले जाकर छोड़ दिया। माहौल को बिगाड़ने और तनाव बढ़ाने में कांग्रेस ने पूरी कोशिश की। पूरा देश अचंभित है, दो साल से देश 100 साल के सबसे बड़े संकट से जूझ रहा है। लेकिन कांग्रेस के नेता इस जमकर राजनीति कर रहे है, फिर चाहे वो वैक्सीन हो या फिर दूसरे मुद्दे। हर मोर्चे पर कांग्रेस के नेताओं ने सियासत को तवज्जो दी।