भीलवाड़ा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 26/11 के मुंबई हादसे को देश आज भी याद कर रहा है। देश आंतकवाद को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगा। इसका हर स्तर पर मुंह तोड़ जवाब दिया जायेगा। आज ही संविधान दिवस भी है। अब तक शासन करने वाले कांग्रेस ने क्या दिया है देश को। फिर नामदार कहते है कि मोदी को पूंछने का अधिकार नहीं है। नामदार की चार पीढ़ियों ने देश में राज किया है तो नरेंद्र मोदी के साथ देश की सवा सौ करोड़ जनता को उनसे काम का हिसाब मांगने का अधिकार है।
प्रधानमंत्री ने भीलवाड़ा को मेनचेस्टर बताते हुए यहां की धरती को नमन किया और कहा कि यह वीरों की धरती है, जिसने अंत समय तक राणा प्रताप का साथ नहीं छोड़ा। प्रदेश व देश के विकास को बढ़ाने के लिए एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनवाये।
मोदी ने सोमवार को भीलवाड़ा के सुखाड़िया स्टेडियम में खचाखच भरे पांडाल में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित किया। उन्होंने विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए राजस्थान में मिथक को तोड़कर दोबारा भाजपा की सरकार बनाने का आव्हान किया और कहा कि उनका चुनावी एजेंडा विकास है। उन्होंने खुली चुनौती दी कि विकास के मामले में वसुंधरा सरकार के पांच सालों की तुलना कांग्रेस सरकार के समय के पांच सालों से की जाए ताकि सच सभी के सामने आ सके।
अपने भाषण के दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां बताईं।
उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर तीखे कटाक्ष किए तथा बार-बार उनको नामदार तथा उनके नेताओं को राग दरबारी कहते हुए कहा कि पता नहीं वो कौन सा गीत गा रहे है।
उनके पास अभी तक कोई मुद्दा नहीं हैै।उन्होंने कहा कि राजस्थान ने अबकी बार ठान लिया है कि भाजपा को देाबारा सत्ता में बैठायेगा। राजस्थान हमेशा से ही देश को सीख देता आया है, अबकी बार विकास के लिए फिर से भाजपा को मौका देगा।