रूस-यूक्रेन के बीच जंग तेज हो गई है। यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई इलाकों में लगातार रूसी सैनिक हमला कर रहे हैं। वहीं रूस का दावा है कि यूक्रेन में उसके हमले में करीब 50 सेना के जवान मारे गए हैं। वहीं यूक्रेन ने रूस के दो सैनिकों को पकड़ने का दावा किया है। दोनों देशों के बीच छिड़ी इस जंग पर भारत समेत दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं। दोनों देशों के बीच जारी युद्ध की वजह से यूक्रेन में करीब 18,000 भारतीय फंसे हुए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में विदेश मंत्री समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत भी हरकत में आया है। एक तरफ भारत ने रूस से युद्ध खत्म करने की अपील की है तो दूसरी तरफ भारतीयों के यूक्रेन से सुरक्षित लाने से लेकर अन्य मुद्दों को देखते हुए कड़े कदम उठाते नजर आ रहे हैं।