यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सोमवार को बिजनौर जिले के वर्धमान डिग्री कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली फिजिकल रैली होनी थी। इस रैली में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो जरूर पहुंचे, लेकिन खराब मौसम के चलते पीएम मोदी का दौरा रद्द हो गया। उन्होंने वर्चुअल रैली कर बिजनौर के साथ अमरोहा और मुरादाबाद की जनता को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि सरकार ने सबका साथ, सबका विकास करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना से गैस का कनेक्शन मिलता है, जो माताओं-बहनों की जाति नहीं पूछता। हमारी सरकार में मुफ्त राशन मिलता है किसी की बिरादरी या समाज के बारे में नहीं पूछा जाता। गन्ना बकाया भुगतान हो या सिंचाई का पानी सबको बराबरी से मिलता है।
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग आज जात-पात के नाम पर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास कुछ इलाकों में सीमित नहीं रहना चाहिए। इसी सोच के साथ हमारी सरकार मुरादाबाद, बिजनौर और अमरोहा जैसे शहरों में भी कनेक्टिविटी बढ़ा रही है। गंगा एक्सप्रेसवे करीब 500 किलोमीटर दिल्ली-लखनऊ-मुरादाबाद से होकर ही गुजरेगा। बिजनौर से मुरादाबाद तक का फोरलेन हाईवे पर भी तेजी से काम हो रहा है। इससे जिला सभी प्रमुख स्थानों से जुड़ जाएगा। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की भी जमकर तारीफ की।
सीएम बोले- पिछली सरकार ने दिए दंगे, कर्फ्यू, पलायन
इसके बाद सीएम योगी ने महात्मा विदुर की धरती को नमन करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री के सानिध्य में मेडिकल कॉलेज बनाने का काम तेजी से चल रहा है। यह मेडिकल कॉलेज बिजनौर में उचित स्वास्थ्य सुविधा देने का काम करेगा। लोगों ने डबल इंजन की सरकार के कार्य को देखा है। हर तरह की सुविधा हमने अपनी जनता जनार्दन को देने का काम किया है। उन्होंने पिछली सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि पहले दंगा, कर्फ्यू, पलायन देने का काम किया है। त्योहार के पहले दंगा हुआ करता था। हर दंगे के साथ महीनों तक चलने वाला कर्फ्यू लगता था और कर्फ्यू के कारण व्यापारी आम जनजीवन प्रभावित होता था। बेटी की सुरक्षा खतरे में रहती थी। कोई महिला पहले बाजार नहीं जा सकती थी। कोई भी व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा था। लेकिन 5 साल में कोई दंगा प्रदेश में नहीं हुआ है। 5 साल के अंदर उत्तर प्रदेश के अंदर सुरक्षा व्यवस्था का काम किया गया है। माफिया आज अपनी जान की भीख मांगने के लिए मजबूर हो गए हैं। यह प्रदेश की अब तस्वीर है।
कोरोना की लहर में किए काम को दुनिया ने सराहा
उन्होंने कहा कि यह काम सपा और बसपा की सरकार भी कर सकती थी, लेकिन इन सरकारों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कभी भी कोई काम नहीं किया। डबल इंजन की सरकार ने गुंडागर्दी खत्म करके विकास का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश में तीन बार कोरोना की लहर आ चुकी है, लेकिन मोदी के निर्देशन में सभी को सुरक्षित रखने के लिए जो कदम उठाया है, वह आपके सामने है। एक-एक नागरिक को कोरोना वायरस आने पर प्रधानमंत्री ने जिस तरीके से काम किया है, दुनिया सराहना कर रही है। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने के कारण प्रधानमंत्री का दौरा रद्द हुआ है। इसलिए प्रधानमंत्री वर्चुअली जनता को संबोधित किया है।