पीएम मोदी की जालंधर में पहली फिजिकल चुनावी रैली, करेंगे सम्बोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब में पहली फिजिकल चुनावी रैली शुरू हो गई है। जालंधर के PAP ग्राउंड में थोड़ी देर में पीएम मोदी लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मंच से पंजाब में नशा खत्म करने और डबल इंजन की सरकार को लेकर प्रचार किया जा रहा है। स्टेज पर कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखदेव सिंह ढींढसा भी मौजूद हैं। इससे पहले वह वर्चुअल रैली कर चुके हैं। वह 16 फरवरी को पठानकोट और 17 फरवरी को अबोहर में भी रैली करेंगे।

इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम
PM की सुरक्षा को लेकर इस बार पंजाब सरकार पूरी तरह सतर्क है। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान से बॉर्डर सटा होने की वजह से पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग ने आर्मी की भी मदद मांगी है। आर्मी से बम डिटेक्शन और डिस्पोजल टीम की मांग की गई है।

वहीं, ड्रोन के खतरे को देखते हुए भी संबंधित इक्विपमेंट्स लगाने को कहा गया है। सभी अफसरों को कह दिया गया है कि PM के लिए ब्लू बुक के हिसाब से सुरक्षा की जाए। वहीं, जालंधर, पठानकोट और फाजिल्का के DC को पूरे इंतजाम देखने को कहा गया है। रैली स्थल पर 3 ADGP तैनात रहेंगे।

आदमपुर पहुंचेंगे PM, हेलिकॉप्टर से आएंगे रैली में, सड़क मार्ग भी तैयार
PM मोदी दिल्ली से सीधे आदमपुर पहुंचेंगे। यहां से अभी उनका कार्यक्रम हेलिकॉप्टर के जरिए सीधे रैली में आने का है। हालांकि, किसी तरह की परिस्थिति में उन्हें सड़क मार्ग से आना पड़े तो इसके लिए भी तैयारी की जा चुकी है। PM के लिए बुलेटप्रूफ वाहन का भी इंतजाम किया गया है। इस दौरान ट्रैफिक रूट भी डायवर्ट किए गए हैं।

डेरा ब्यास के मुखी से की मुलाकात, पंजाब में 12 सीटों पर असर
पंजाब दौरे से पहले PM ने डेरा ब्यास के मुखी गुरिंदर सिंह ढिल्लो से मुलाकात की। इस डेरे का माझा और मालवा में 12 सीटों पर असर है। खासकर अमृतसर, जालंधर, पटियाला, मुक्तसर, फाजिल्का समेत कुछ शहरी सीटों पर डेरे के श्रद्धालुओं का वोट बैंक है। इस वजह से इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें