जौनपुर में पीएम मोदी की जनसभा, बोले- यूपी के लोगों ने परिवादियों की चालाकी को समझ लिया

जौनपुर में 7वें चरण में होने वाले मतदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीडी कॉलेज में जनसभा की। पीएम मोदी ने अखिलेश यादव की सरकार पर हमला किया। उन्होंने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पांच साल पहले मैं उन्हें चिट्‌ठी भेजता था क्योंकि यूपी में उनकी सरकार थी। मैंने बार-बार कहा कि यूपी वालों के घर बनवाने के लिए कुछ करिए, लेकिन मेरे पत्र गायब हो जाते थे’।

‘मैंने घर बनवाने के बारे में उनसे पूछा कि कितने घर बनवाओगे तो उन्होंने कोई जवाब नही दिया। दो साल चिट्‌ठी लिखने पर उन्होंने सिर्फ एक घर स्वीकारा। क्या ऐसे लोगों को फिर से लखनऊ भेजेंगे। जब 2017 में योगी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी तो जौनपुर शहर में 30 हजार मकान स्वीकृत हुए’।

यूपी के लोगों ने परिवादियों की चालाकी को समझ लिया

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं आपके इस प्यार को ब्याज सहित लौटाउंगा। पहले के हालात तो याद होगा। परिवारवादियों ने पूर्वांचल के लोगों को अपने साहारे जीने पर छोड़ दिया था। इन्होंने सोच लिया था कि यूपी जाति-पाति में बंट जाए। लेकिन यूपी के लोगों ने परिवादियों की चालाकी को समझ लिया। आज यूपी एकजुट होकर खड़ा है’।

बदोठी गांव में जिन लोगों पर दलित परिवारों के घर जलाने के आरोप है, उन पर ये लोग आशीर्वाद दे रहे हैं। ऐसे लोगों से हमारी बहन-बेटियों को सतर्क रहने की जरूरत है। माफियामुक्त जौनपुर के लिए भाजपा गठबंधन को भारी मतों से जिताना है। ये समय पूरी दुनिया के लिए आए दिन चुनौतियों को लेकर आ रहा है। एक तरफ वे लोग हैं जो ऐसे समय में भी समाज को बांट रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर भाजपा और उनके सहयोगी दल देश के विकास में जुटे हैं।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

32 + = 38
Powered by MathCaptcha