PM मोदी का लिखा गाना, दिव्यांग बच्चियों ने किया गरबा डांस, देंखिए वीडियो

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर स्पेशल बच्चियों यानि “दृष्टि बाधित बच्चियों” का एक गरबा नृत्य काफी वायरल हो रहा है। जिस गाने पर बच्चियां गरबा कर रही हैं उसे भी खासा पसंद किया जा रहा है। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि इस गाने को किसी और ने नहीं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है।

गाने के बोल ‘घूमे ऐनो गरबो’ हैं। गरबे का वीडियो अर्पण फिल्म्स ने बनाया है। पीएम मोदी ने भी इस वीडियो पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, ‘इसे देख कर भावुक हो गया। इस नृत्य से इन बच्चियों ने गरबे की भावना को जीवंत कर दिया। आशा है हर किसी की नवरात्रि शुभ हो।’

वीडियो शैलेष गोहिल और डॉक्टर बिंदु त्रिवेदी के निर्देशन में बना है जबकि गाने को आवाज ऐश्वर्या मजूमदार और अमि पारेख ने दी है। इस वीडियो में जिन बच्चियों ने गरबा किया वे सभी अहमदाबाद स्थित प्रकाश गृह एनजीओ की है।]

देखे ये VIDEO

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

13 + = 16
Powered by MathCaptcha