छत्तीसगढ़ में बोले- PM मोदी, बस्तर में कोई और ना आ पाए’..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों  के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान 10 नवंबर को समाप्त हो रहा है। चुनावों के लिए सभी दलों ने प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है. आज जगदलपुर में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। मोदी ने जगदलपुर में बस्तर  भाषण की शुरुआत छत्तीसगढ़ी भाषा में की. उन्होंने कहा- मां दंतेश्वरी से प्रार्थना करता हूं कि वह छत्तीसगढ़ के लोगों का भला करें।

पीएम मोदी ने कहा कि, भाई दूज के त्योहार के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में लोगों का यहां आना बताता है कि यह चुनाव सभा नहीं बल्कि विकास सभा है।  जब भी छत्तीसगढ़ आया हूं, खाली हाथ नहीं आया हूं। विकास की कोई न कोई योजना लेकर आया हूं। बस्तर मेरे दिल के सबसे करीब है, मैं यहां जब भी आया हूं कभी खाली हाथ नहीं आया। पीएम मोदी ने कहा कि, आने वाली पीढ़ियां कभी गरीबी का मुंह न देखें, यह सपना हम साकार करेंगे। हम बस्तर और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

पहले की सरकारें अपने कुनबों के विकास के लिए लगी रहती हैं। लेकिन हमने आने के बाद परिस्थितियों को बदला है। पीएम ने कहा कि, हमारा तो एक ही मंत्र है, सबका साथ सबका विकास। हमें सबका साथ भी चाहिए और सबका विकास भी चाहिए। पहले की सरकारों में बिचौलियों का रोल होता था लेकिन हमने आने के बाद सबसे पहले इन बिचौलियों को हटाया है। जब से बीजेपी सत्ता में आई है तब से पुराने सरकार के कामकाज के रवैये को बदला है जिससे काम की स्पीड बढ़ गई है। पीएम मोदी ने नक्सलियों पर निशाना साधते हुए कहा कि, जिन बच्चों के हाथ में कलम होनी चाहिए उन बच्चों के हाथ में राक्षसी प्रवृत्ति के लोग हथियार पकड़ा देते हैं।

उनके मां बाप के सपने को तबाह कर देते हैं। जो अर्बन माओवादी हैं वो शहर में रहते हैं, एसी में रहते हैं , बड़ी कारों में घूमते हैं और उनके बच्चे विदेशों में पढ़ते हैं। कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि जब सरकार इन अर्बन माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई करती है तो कांग्रेस उन माओवादियों के समर्थन में आकर खड़ी हो जाती है। अगर ऐसे लोगों से अपने आपको बचाना है तो छत्तीसगढ़ और बस्तर की सभी सीटों पर कमल ही खिलना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि, अटल जी के सपनों को पूरा करने के लिए बार-बार छत्तीसगढ़ और बस्तर आता हूं। जब तक अटल जी का सपना पूरा नहीं कर लेता चैन से नहीं बैठूंगा।

घर में बेटा हो या बेटी, 18 साल का होने पर उनकी जरूरतें बदल जाती है। छत्तीसगढ़ भी अब 18 साल का हो गया है। 18 साल के हो चुके छत्तीसगढ़ की बदलती जरूरतों के लिए दिल्ली में बैठी हमारी सरकार सपने बुन रही है और योजना पर काम कर रही है। पीएम कांग्नेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश से अलग होने के बाद छत्तीसगढ़ गलत हाथों में चला गया था। लेकिन यहां के मेरे दलित आदिवासी भाई बहन और यहां की जनता समझदार थी, इसलिए उसने छत्तीसगढ़ को बीजेपी के हाथों में सौंप दिया।

छत्तीसगढ़ में विकास के जो भी काम हुए हैं, वह बीजेपी की सरकार ने किया है। आने वालों वर्षों में रोजी-रोटी के लिए भी लोग छत्तीसगढ़ में आने लगेंगे। किसी को घूमना होगा तो भी छत्तीसगढ़ आएगा। पीएम मोदी ने कहा कि, जब छत्तीसगढ़ में बीजेपी को हराना मुश्किल हो गया तो केंद्र में बैठी कांग्रेस की सरकार ने 10 सालों तक छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों को रोककर रखा। बीजेपी किसी एक व्यक्ति के दबाव में काम करने वाली पार्टी नहीं है क्योंकि हमारा हाइकमान तो देश की सवा सौ करोड़ जनता है।

‘अर्बन नक्सलियों के समर्थन में बोलती है कांग्रेस’

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारें कहती थीं कि नक्सलियों की वजह से यहां का विकास नहीं हो रहा है. लेकिन हमारी सरकार ने सभी मुश्किलों का सामना कर विकास किया. जो अर्बन माओवादी हैं वो शहरों में एसी में रहते हैं और उनके बच्चे विदेशों में पढ़ते हैं, लेकिन वहां बैठे-बैठे आदिवासी बच्चों की जिंदगी बर्बाद करने का काम करते हैं. कांग्रेस पार्टी अर्बन माओवादियों के पक्ष में खड़ी होती है, नक्सलवाद को मुद्दा बनाकर कांग्रेस वोटों की खेती कर रही है.

‘बस्तर में कोई और ना आ पाए’

प्रधानमंत्री ने कहा कि बस्तर की हर सीट पर कमल खिलना चाहिए, अगर और कोई आ गया तो बस्तर के सपनों में दाग लगा देंगे. हमें अटल जी के सपनों को पूरा करना है, इसलिए हम बार-बार छत्तीसगढ़ में आए हैं. छत्तीसगढ़ अब 18 साल का हो रहा है, इसलिए हम इसके सपनों को पूरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए केंद्र की सरकार और राज्य की रमन सिंह सरकार लगातार कार्य कर रही है.

‘छत्तीसगढ़ का विकास रोकती थी यूपीए सरकार’

जब छत्तीसगढ़ बना तो शुरुआत में कांग्रेस की सरकार बनी, इन्होंने शुरू में ही इसके साथ गलत कर दिया. लेकिन कुछ ही समय में लोगों ने समझदारी की और भारतीय जनता पार्टी को चुना. BJP की सरकार ने 15 साल तक छत्तीसगढ़ के विकास के लिए खून-पसीना बहाया है. PM बोले कि जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी, तो रमन सिंह सरकार की मदद नहीं करती थी. दिल्ली की सरकार छत्तीसगढ़ के सारे काम को अटकाना चाहती थी.

‘2014 के बाद मिला विकास का डबल इंजन’

पीएम मोदी बोले कि 2014 के बाद से छत्तीसगढ़ के विकास को डबल इंजन मिला, एक दिल्ली का इंजन और रायपुर का इंजन. हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ के 9000 गांवों को सड़कों से रोक दिया, राज्य में नेशनल हाइवे का नया जाल बना दिया गया है. कांग्रेस हमेशा दलित-पीड़ितों को वोटबैंक के रूप में देखती है, कभी इंसान के रूप में नहीं देखती है. अटल जी की सरकार ने पहली बार आदिवासियों के लिए अलग से मंत्रालय बनाया था.

पहले चरण में इन सीटों पर होगा चुनाव

छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में दो चरणों मे मतदान होगा. पहले चरण में इस महीने की 12 तारीख को बस्तर क्षेत्र के सात जिले और राजनांदगांव जिले की 18 सीटों अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, खुज्जी, खैरागढ़ और मोहला-मानपुर पर मतदान होगा. इन सीटों में से 12 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए तथा एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

रमन सिंह बनाम करुणा शुक्ला

पहले चरण में राजनांदगांव से मुख्यमंत्री रमन सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला चुनाव मैदान में हैं. वहीं, पहले चरण में रमन मंत्रिमंडल के दो सदस्यों और एक भाजपा सांसद के भाग्य का भी फैसला होना है.

राज्य में भारतीय जनता पार्टी पिछले 15 वर्षों से सत्ता में है और इस बार वह 65 सीटों पर जीत के साथ चौथी बार सरकार बनाने का प्रयास कर रही है. वहीं कांग्रेस इस बार सत्ता में आने का प्रयास कर रही है. राज्य में सरकार बचाने और बनाने के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपनी ताकत झोंक दी है.

इधर, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ (जे) बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में है जिससे कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. राज्य में वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में 90 सीटों में से 49 सीटों पर भाजपा ने और 39 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. वहीं एक-एक सीट पर बसपा और निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी.

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें