प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा किसानों का सम्मान: जनरल वीके सिंह

सरकार में कोई कानून पहली बार हुआ वापस : जनरल वीके सिंह

मेहंदी हसन

बागपत:—-केंद्रीय परिवहन व सड़क राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह मंगलवार को बागपत में पहुचे जहा उन्होंने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता भी की । उनके साथ बागपत सांसद डॉ सत्यपाल सिंह व डीएम बागपत राजकमल यादव भी मौजूद रहे।प्रेसवार्ता के दौरान जनरल वीके सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा किसानों का सम्मान रखते हुए की है। सरकार में कोई कानून पहली बार वापस लिया गया है। साथ ही कहा कि हिंडन हवाई अड्डे से अन्य स्थानों की फ्लाइट की संख्या ओर बढ़ाई जाएगी। इससे लोगों को दिल्ली जाने की जरूरत नहीं होगी।


जनरल वीके सिंह ने हाईवे के गड्ढे न भरने पर एनएचएआई के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई । उन्होंने डूंडाहेड़ा में बागपत सहारनपुर मार्ग का निरीक्षण किया और सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए। जनरल सिंह ने सड़कों की हालत अत्यंत खराब बताते हुए इन्हें शीघ्र गड्ढा मुक्त कराने के लिए कड़े निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने एलिवेटिड रोड के लिए डूंडाहेड़ा में बनाए गए एनएचएआई का प्लांट का निरीक्षण किया ।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने एनएचएआई व संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा मेरठ बागपत मार्ग के निर्माण में अनियमितता की शिकायतों पर कंपनी के खिलाफ कारवाई की जाएगी। और एक दिन वह स्वयं आकर मेरठ बागपत मार्ग का भी निरीक्षण करेंगे । फिलहाल उन्होंने जो कमी पाई गई है उसमें सुधार के अधिकारियों को निर्देश दिए है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले