बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण के लिए मतदान जारी है और दूसरे चरण के लिए चुनावी प्रचार जोरों पर है।नोटबंदी के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस के लगातार हमलों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी सभी में पलटवार किया है। पीएम मोदी ने बिलासपुर में रैली की इस दौरान गांधी परिवार को पीएम ने नोटबंदी के बहाने निशाने पर लिया उन्होंने राहुल-सोनिया पर जमकर निशाना साधा उन्होंने नोटबंदी से कांग्रेस को जोड़ते हुए कहा कि जो मां-बेटे रुपयों की हेराफेरी में जमानत पर घूम रहे हैं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास आज के समय में नकारात्मक राजनीति के अलावा कुछ भी बचा नहीं है। वह क्या मोदी को प्रमाण पत्र देंगे। नोटबंदी की वजह से फर्जी कंपनियां पकड़ी गईं, उसी वजह से आपको जमानत पर निकलना पड़ा।
नोटबंदी पर कांग्रेस के हमलों का जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सच तो ये है कि कांग्रेस का पंजा 85 पैसों पर झपट्टा मारता था। लेकिन नोटबंदी की वजह से 85 पैसा लोगों के विकास पर खर्च हो रहा है। कांग्रेस के नेताओं की खुली लूट पर अब लगाम लग चुकी है और यही वजह है कि कांग्रेस के नेता अब बौखला चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जो मां और बेटे जमानत पर आज बाहर घूम रहे हैं वो लोग ईमानदारी का प्रमाणपत्र बांट रहे हैं।
जो मां बेटे रुपयों की हेराफेरी में जमानत पर घूम रहें है, जमानत पर जिन्दगी जी रहें है वो आज दूसरों को ईमानदारी के प्रमाण पत्र बांट रहें है : पीएम मोदी #अबकी_बार_65_पार pic.twitter.com/Faj6P2Belb
— BJP (@BJP4India) November 12, 2018
कांग्रेस पार्टी की पूरी की पूरी राजनीति एक परिवार से शुरू होकर उसी परिवार में आकर पूरी हो जाती है और हमारी राजनीति गरीब की झोपड़ी से शुरू होती है, गरीब की जिन्दगी को बदलकर रहे बिना चैन से सोना नहीं इस इरादे से आगे चलती है हमारे विरोधी दलों को अभी तक समझ नहीं आ रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के साथ मुकाबला कैसे करें।
#WATCH: PM Modi addresses a public rally in Chhattisgarh's Bilaspur. https://t.co/DiCMqAkv4i
— ANI (@ANI) November 12, 2018
मतदान करना लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव होता है और मुझे विश्वास है कि बम, बंदूक और पिस्तौल का दम दिखाने वालों को लोकतंत्र की ताकत जवाब दे करके रहेगी। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव हो रहा है और आप सुन रहे होंगे कि किस तरह से नक्सल प्रभावित इलाकों में लोग उत्साह के साथ मतदान केंद्रों तक पहुंच कर अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं।
‘ऊर्जावान नौजवान ऊर्जा ही नहीं रोशनी भी दे रहे’
मोदी ने कहा, ‘काले सोने पर बैठी हुई छत्तीसगढ़ की सपनों की इमारत, मैं कल्पना कर सकता हूं कि यहां के ऊर्जावान नौजवान इस काले सोने के द्वारा न सिर्फ छत्तीसगढ़ को ऊर्जा भी दे रहे हैं और रोशनी भी दे रहे हैं। यह कमाल इस धरती ने करके दिखाया है। छत्तीसगढ़ संत परंपरा की भूमि है। घासीदास जी की भूमि है। यह सतनाम परंपरा की जन्मस्थली है।’ इस दौरान पीएम मोदी ने संत कबीर दास की भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘मैं तो काशी से एमपी हूं।’
बिलासपुर में संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘लोकतंत्र में मतदान करना सबसे बड़ा उत्सव होता है। मुझे विश्वास है कि बम, बंदूक और पिस्टल का दम दिखाने वालों को जनता जवाब देगी। लोग अधिकतम मतदान करेंगे। इस बार छत्तीसगढ़ में मतदान करके नया रेकॉर्ड बनना चाहिए। यह संदेश जाना चाहिए कि पहले मतदान फिर जलपान। इस बार पुरुष और महिलाओं के बीच मतदान में स्पर्धा होनी चाहिए।’
‘विरोधियों को नहीं समझ आ रहा कि कैसे मुकाबला करें’
मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, ‘विरोधियों को समझ नहीं आ रहा है कि मुकाबला कैसे करें। मैं विरोधियों से पूछना चाहता हूं कि जब छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश का हिस्सा था तो एमपी भी बीमारू में गिना जाता था। 40-50 साल आपने राज किया था, ऐसी दुर्दशा क्यों की थी। छत्तीसगढ़ नया बनने के बावजूद यदि उनके पास रहता तो आज जैसा छत्तीसगढ़ नहीं मिलता। उनकी राजनीति एक परिवार से शुरू होती है और उसी परिवार में पूरी होती है।’
कांग्रेस के नेतृत्व पर पीएम मोदी ने उठाए सवाल
पीएम ने जनसभा के दौरान कहा कि बीजेपी का एक ही मंत्र विकास…विकास और विकास है। उन्होंने कहा, ‘न ही कांग्रेस को कभी ऐसा नेतृत्व मिला है जो देश की भलाई के लिए जीने-मरने के लिए काम करे। कांग्रेस ने अभी अपना संकल्प पत्र निकाला है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के लिए 36 पॉइंट निकाले हैं। घोषणा पत्र को सभी अखबार वालों ने नोटिस किया। घोषणा पत्र जारी करते समय नामदार को डेढ़ सौ सर, सर, सर कहा गया। हमने 26 लाख परिवारों को सिर्फ छत्तीसगढ़ में गैस कनेक्शन दिया है। यही नहीं, बिलासपुर में डेढ़ लाख परिवारों को गैस कनेक्शन दे चुके हैं।’
‘हमने चार साल में बनाए, कांग्रेस को 30 साल लग जाते’
मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकारें थीं उस समय जिस रफ्तार से घर बनते थे। हमने चार साल में जितने घर बनाए हैं यदि उस रफ्तार से कांग्रेस सरकार में काम होता तो तीस साल लग जाते। कल्पना कीजिए कि तीस साल लगते तो गरीब के बेटे के बेटे की भी शादी हो गई होती। 6 लाख से अधिक घर छत्तीसगढ़ में गरीब परिवारों को मिले हैं।
विपक्ष पर जातिवाद की राजनीति करने का लगाया आरोप
विपक्ष पर जाति की राजनीति का आरोप लगाते हुए पीएम ने कहा, ‘जातिवाद का जहर कितना ही लोगों में डालने की कोशिश करें लेकिन आज हिंदुस्तान का गरीब से गरीब भी जाग गया है। वह अपनी संतानों को गरीबी और अशिक्षा देकर नहीं जाना चाहता है। उन सपनों को साकार करने के लिए हम लोग संकल्प लेकर निकले हैं। आज छत्तीसगढ़ के किसी भी कोने में जाइए आपको कहीं न कहीं विकास का काम होता नजर आएगा। हमारे पास विकास का मजबूत इतिहास है। हर तराजू से तौला जा सकता है। विकास की ताकत यह है कि आज उज्जवल भविष्य का विकास पैदा हुआ है।’