पीएम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और कृषोणत्ति योजना को मंजूरी, जानिए कितना है इसका बजट….

नई दिल्लीय । केंद्र सरकार ने पीएम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और कृषोणत्ति योजना को मंजूरी दे दी है। इसका बजट 1,01,321 करोड़ रुपये होगा। दोनों योजनाओं के तहत 9 अलग अलग योजनाएं हैं। केंद्रीय कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्ण व ने बताया कि किसानों की आमदनी को बढ़ाने और मध्यम वर्ग की खाद्य सुरक्षा के लिए यह फैसला किया गया है। साथ ही केंद्रीय कैबिनेट ने 10,103 करोड़ रुपए के राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन – तिलहन को मंजूरी दी है। यह कृषोणत्ति योजना के तहत आने वाली 9 योजनाओं में से एक है और इस योजना को आज कैबिनेट की मंजूरी मिली है। इस योजना का लक्ष्यट तहत 2031 तक खाद्य तेलों का उत्पादन 1.27 करोड़ टन से बढ़ाकर 2 करोड़ टन करना है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णसव ने बताया कि कैबिनेट का तीसरा बड़ा निर्णय इंफ्रास्ट्र क्‍चर को लेकर चेन्न‍ई मेट्रो के दूसरे चरण को मंजूरी दी गई है। इस पर 63,246 करोड़ रुपए की लागत आएगी। दूसरे चरण की कुल लंबाई 119 किलोमीटर होगी। साथ ही कुल 120 स्टे शन होंगे, जिससे सभी स्टे शन वॉकिंग डिस्टेंरस पर हों।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें