बैंक सही मायने में भरोसे के प्रतीक पर खरा उतरा है : विवेक झा
लखनऊ : पंजाब नैशनल बैंक अपनी स्थापना के 124 वर्ष पूर्ण करके 125 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है । भारतीय स्वतंत्रता समर में अपनी प्राणों की आहुति प्रदान करने वाले अमर शहीद पंजाब केसरी लाला लाजपत राय, सरदार दयार सिंह मजिठिया, लाला हरिकृष्न लाल, ई.सी.जैसवाल और बाबू काली प्रसन्न राय ने अपने देश के नागरिकों द्वारा बैंकिंग व्यवस्था में अपना योगदान देकर देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ करने तथा बैंक द्वारा अपने देश के नागरिकों के कल्याण हेतु एक स्वदेशी बैंक की परिकल्पना की तथा उसको मूर्त्त रूप देते हुए 12 अप्रैल सन् 1895 को पंजाब नैशनल बैंक की स्थापना लाहौर ( वर्तमान पाकिस्तान ) में की ।
अपनी इस 124 वर्ष की यात्रा में पंजाब नैशनल बैंक ने बहुत से उतार चढाव देखे व सतत संघर्ष किया । बैंक ने अपने संस्थापकों की दृष्टि को ध्यान में रखकर खुद को समयानुसार परिवर्तित करते हुए निरंतर देश की प्रगति में तथा नागरिकों की सेवा मे स्वयं को समर्पित करते हुए देश की बैंकिंग व्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया है ।
इसी क्रम में, आज गोमती नगर स्थित पी.एन.बी. आई.आई.टी सभागार में स्थापना दिवस एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि श्री अवनीश कुमार अवस्थी ( I.A.S. ) सी.ई.ओ. यूपीईडा, सम्मानित अतिथि डॉ. विनय कुमार पाठक, कुलपति ए.पी.जे.अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, गोपीचन्द पाण्डेय, एवं प्रसिद्ध क्रिकेटर तन्मय श्रीवास्तव, सम्मानित अतिथि आदि रहे । मुख्य अतिथि अवनीश कुमार अवस्थी ( I.A.S. ) ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज पंजाब नैशनल बैंक उत्तर प्रदेश सरकार की कई बड़ी परियोजनाओं में सहयोगी है तथा उसे सुचारू रूप से लागू करने में मदद कर रहा है । हाल ही में बैंक ने कुम्भ मेले में भी सरकार के साथ अपनी सफल् सहभागिता सुनिश्चित की है ।
इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में उपस्थित कवियों मुकुल महान, राजेन्द्र पंडित, पंकज प्रसून और विकास बौखल ने हास्य प्रस्तुतियों से बैंककर्मियों को भाव विभोर कर दिया ।
इस अवसर पर अंचल प्रबंधक विवेक झा ने अपने स्टाफ सदयों को स्थापना दिवस पर शुभकामनायें देते हुये कहा कि 12 अप्रैल 2019 को हम 125वें साल में प्रवेश कर रहे हैं । हमारा बैंक सही मायने में भरोसे के प्रतीक पर खरा उतरा है । हमारे बैंक की 124वर्ष की यात्रा, जिसमें सन 1895 में हमारी पहली शाखा जिसकी कुल कार्यशील पूंजी रू20 हजार तथा कुल पूंजी 2लाख थी, और आज हम 10 करोड़ से अधिक ग्राहकों की सेवा 7000 से भी अधिक शाखाओं के माध्यम से कर रहे हैं जिस पर हमें गर्व है । हम आपके सहयोग सैस गौरवशाली परंपरा को आगे भी बनाये रखेंगें ।
इस अवसर पर उप अंचल प्रबंधक रमन ग्रोवर, मंडल प्रमुख लखनऊ शिखा शर्मा एवं अन्य बैंककर्मी उपस्थित रहे ।
आज दिन में बैंक के स्थापना दिवस के इस अवसर पर गोरखा रेजीडेंसी 11 के परिसर में बैंक के ए.टी.एम. का उद्घाटन अंचल प्रबंधक विवेक झा के कर कमलों द्वारा किया गया । उक्त कार्यक्रम में रेजीमेंट के कर्नल श्री पुंडीर ने बैंक के इस कदम की सराहना की और बैंक को धन्यवाद दिया ।
आज ही के दिन शाखा जी.बी.मार्ग का स्थानांतरण नवीन परिसर में किया गया, जिसका उद्घाटन अंचल प्रबंधक विवेक झा के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर शाखा प्रबंधक अमित जोशी एवं अन्य शाखाकर्मी उपस्थित रहे ।











