राजकीय महिला महाविद्यालय में कविता और गीत गायन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

भास्कर समाचार सेवा

सिरसागंज। स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय में ” विभागीय परिषद प्रतियोगिता ” के अंतर्गत संस्कृत विभाग के तत्वावधान में प्राचार्या व अध्यक्ष प्रो.कांति शर्मा के संयोजन में कविता व गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें संस्कृत विभाग की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कुमारी साक्षी बी.ए. तृतीय वर्ष प्रथम, लक्ष्मी बघेल तृतीय वर्ष द्वितीय व सुशीला कुमारी बी.ए. प्रथम वर्ष और सोनी जादोन बी.ए.तृतीय वर्ष संयुक्त रुप से तृतीय स्थान पर रहीं।प्रो आर .पी.शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृत, विश्व की सबसे प्राचीन भाषा और निगमों की भाषा है। इसलिये इसे विश्व की प्रथम भाषा मानने में कहीं किसी संशय की संभावना नहीं है। इसका सुस्पष्ट व्याकरण और वर्णमाला की वैज्ञानिकता के कारण सर्वश्रेष्ठता भी स्वयं सिद्ध है। इसलिए संस्कृत विषय के रुप में पढ़ना स्वयं में ही महनीय है। संचालन सोनी जादोन ने किया। इस अवसर पर प्रो राधेश्याम सिंह , डॉ. संजीव कुमार, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. सुरेशचंद्र, डॉ. प्रियंका, डॉ. अभिषेक प्रकाश डॉ. मनोज कुमार, डॉ. शालिनी सिंह कन्याकुमारी एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक