शायरों ने देश प्रेम आपसी सौहार्द पर अपना कलाम पेश कर खूब वह वाही लूटी,इंजिनियर मोअज्जम अहमद व खुर्शीद मंसूरी ने डॉ०नसीम अख्तर मुल्तानी के शैरी मजमुआ का विमोचन किया

भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद । गीत ग़ज़ल संगम एकेडमी नजीबाबाद के तत्वधान में अयोजित ऑल इंडिया मुशायरे में शायरों ने देश प्रेम आपसी सौहार्द पर अपना कलाम पेश कर खूब वह वाही लूटी।इस मौके पर मुख्य अतिथि चेयरमैन नजीबाबाद इंजिनियर मोअज्जम अहमद व नगर पचायत सहनपुर चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने डॉ०नसीम अख्तर मुल्तानी के शैरी मजमुआ का विमोचन किया।
पंचायत घर रमपुरा में महेंद्र अश्क की सरपरस्ती डॉ०दाउद मुल्तानी की अध्यक्षता में आयोजित मुशायरे की शमा समाज सेवी आसिफ अली मुत्तकी ने रोशन की।
मुख्य अतिथि इंजिनियर मोअज्जम अहमद ,खुर्शीद मंसूरी,और आसिफ अली मुत्तकी ने कहा कि किताबें हमेशा इंसान को जिंदा रखती हैं।और आने वाली पीढ़ी की मार्गदर्शक भी होती हे। डॉ०नसीम अख्तर की शायरी की किताब मंजर ए आम पर आई हे हमे विश्वास है इस से लोगों को एक राह मिलेगी।
गीत ग़ज़ल संगम एकेडमी के अध्यक्ष डॉ०आफताब नोमानी ने डॉ०नसीम अख्तर की अदबी खिदमात पर रोशनी डाली।और गीत गजल संगम एकेडमी द्वारा उर्दू अदब के फारोग के लिए किए जारहे प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया।
मुशायरे का आगाज मौलाना अकरम क़ासमी और सालिम कमर की नात ए पाक से हुआ।
अल्ताफ जिया ने कहा….
झूठ को मसनदे शाही पे बैठाया गया।
और सच्चाई हवालात में रखी गई है।
इंतेखाब संभली ने इस शेर पर खूब दाद पाई।
लोग मस्जिद को दुल्हन बनाते रहें।
एक मुफलिस की बेटी कुंवारी रही।
अमजद आतिश खतोलवी ने कहा..
तूने हर मोड़ पे तोहीन ए मोहब्बत की है।
जी में आता है तेरे नाम के टुकड़े कर दूं।
सज्जाद झंझट ने खूब केकहे लगवाए और कहा….
झंझट फकत था इतना हकली थी हसीना।
लब थर थरा रहे थे मगर बात हो गई।
शरीफ अहमद ने कहा…
पैसे के बल पर देखिए उस बे गुनाह को।
क़ातिल बना दिया गया झूठे बयान से।
कारी शाकिर रिजवी के संचालन में आयोजित मुशायरे में महेंद्र अश्क शनावर
किरतपुरी,बहारुद्दीन बहार, शरीफ नगीनवी, डॉ० नसीम अख्तर,डॉ०इल्यास अंसारी,कारी शाकिर रिजवी, डॉ०आफताब नोमानी,शहबाज अख्तर,हाफिज शादाब,कुमार मोनू रूबा, आसिफ मिर्जा,डॉ०रईस भारती,सुहैल शाहाब ,कारी शुएब,अब्दुल हई सबा,बहार आलम,आरिफ आरजू,नसीम अहमद नसीम,जाहिद बिजनोरी,आदि ने अपना कलाम पेश किया।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन मोअज्जम खां एडवोकेट,तसनीम सिद्दीकी,हाजी महबूब राईन,इमरान अहमद,परवेज आदिल,रफीक ठकेदार,इरफान अहमद, डॉ०वसीम बारी, शादमान अंसारी,शाही अराफात,सूफियान मुल्तानी,पत्रकार नौशाद मुल्तानी,शहजाद नोमानी,शाहिद मुल्तानी,आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक