जहरीली शराब कांड : भट्ठा मालिक को आया हार्ट अटैक


प्रतापगढ़। जहरीली शराब पीने से दो भट्ठा मजदूरों की मौत के बाद भट्ठा मालिक को भी इस खबर से हार्ट अटैक पड़ गया है। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से जिला अस्पताल भेजा गया है। बता दें कि एक दिन पहले जहरीली शराब पीने से दो की जहां मौत हुई थी, वहीं तीन लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस इस बात का पता लगाने में लगी है कि जहरीली शराब आई कहां से? और क्या सभी मजदूर इसका सेवन करते हैं? भट्ठों पर शराब पीकर काम करने का प्रचलन आखिर कब बंद होगा? इस पर भी प्रशासन को ध्यान देना चाहिये, नही ंतो ऐसी घटनाएं लगातार होती रहेंगी।

खबरें और भी हैं...