गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट ,हर संदिग्ध पर रखी जाएगी नजर

एसपी सिटी ने पुलिस फोर्स के साथ बाजारों में किया गस्त
भास्कर समाचार सेवा

सिकंदराबाद। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जिले में भी सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया है। एसपी सिटी ने सिकंदराबाद के बाजारों में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
एसएसपी श्लोक कुमार ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया है ।जनपद के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए है कि अपने-अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने हेतु भीड़भाड़ वाले इलाकों पर पूरी नजर रखी जाए। इसी क्रम में एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी शुक्रवार की शाम सिकंदराबाद पहुंचे और सीओ विकास प्रताप चौहान व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजपाल तोमर सहित फोर्स के साथ जीटी रोड होते हुए नगर के मुख्य बाजारों में पैदल गस्त किया ।इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था संबंधी वार्ता के साथ ही उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति यदि नजर आता है तो इसकी तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दें ।जिससे कि पुलिस प्रशासन समय रहते अप्रिय घटना होने से बचा सके।

खबरें और भी हैं...