रामकोट-सीतापुर।
विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए रामकोट पुलिस व सीआईएसएफ के जवानों ने बृहस्पतिवार को फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोगों से आचार संहिता का पालन करने तथा सौहार्द्धपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की गयी। काफी संख्या में रोड पर पुलिस व जवानों को देखकर लोग काफी सशंकित नजर आये। रामकोट थाना क्षेत्र में एसओ विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला गया। जो कस्बा रामकोट, जवाहरपुर, पथरी, अर्थना, इंद्रौली सहित कई गांवो तक किया गया।
फ्लैग मार्च के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आये। साथ ही पुलिस व सीआईएसएफ जवानों की चहलकदमी से लोग आपस में चर्चा करते हुए सशंकित रहे। रामकोट थाना प्रभारी विजय कुमार ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का त्योहार होता है इसे शांतिपूर्ण तरीके से मनाये। यदि कोई सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने एवं माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।