
प्रवेंद्र लोधी
बुलंदशहर : रिश्तो को तार-तार कर शर्मसार कर देने वाली खबर का बुलंदशहर पुलिस ने संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई की है अपनी खुद की बेटियों से दरिंदगी के आरोपी पिता को स्याना पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पीड़ित बेटियों ने न्याय की गुहार सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ से ट्वीट कर लगाई थी। और आरोपी पिता के अवैध असलों की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल की थी और तमंचा दिखाकर गंदी हरकत करने का आरोप भी लगाया था। शनिवार को छेड़खानी व मारपीट के आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उक्त के विरुद्ध उसकी बेटी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाल धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पिता के साए में जहां बेटियां खुद को महफूज महसूस करती हैं, वही कोतवाली क्षेत्र में एक पिता से उसकी बेटियां अपनी इज्जत बचाने की जद्दोजहद में परेशान हैं। बेटी की तहरीर पर आरोपित पिता के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाल धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक ग्राम निवासिन युवती ने अपने पिता को नामजद करते हुए आरोपित किया कि उसका पिता आए-दिन उसके व 8 बहनों के साथ छेड़खानी करते हुए बैड टच करता है। आरोपित किया कि उसका पिता शराब के आदी गांव के अन्य लोगों को घर लाकर उनके साथ शराब पीता है तथा उनके जाने के बाद सभी लड़कियों के साथ छेड़खानी करता है व कपड़े भी खोल देता है। आरोपित किया कि उसने वादिया की छोटी बहन के साथ छेड़खानी करते हुए कपड़े तक फाड़ दिए तथा वादिया को धमकी दी कि उसके साथ भी जबरदस्ती करते हुए निर्वस्त्र कर दुष्कर्म करेगा। दर्ज कराया कि आरोपित का वादिया की चाची के साथ भी अफेयर है तथा चाचा व गांव के लोग रिपोर्ट करने से रोक रहे हैं। यह भी कि आरोपित दूध में नशे की दवाई मिलाकर छेड़खानी करते हुए मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करता है। पीड़िता ने आरोपित से सुरक्षा की मांग की। कोतवाल धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए आरोपित के विरुद्ध आईपीसी की धारा 354, 354 (क), 354(ख), 323, 506 तथा 4/8 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया तथा विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।