पुलिस ने नशा तस्कर नथुनियां को गिरफ्तार कर भेजा जेल

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सासनी। कस्बा सासनी में मादक पदार्थ बेचने में पुरूष ही नहीं कुछ महिलाएं भी नवयुवकों की जिंदगियों को बर्बाद करने में अपना पूरा योगदान दे रही हैं। ऐसे ही कस्बा की एक महिला को कोतवाली पुलिस ने न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी करने पर उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसएचओ सतेन्द्र सिंह राघव के अनुसार वह कस्बा इंचार्ज एसआई सतीश सिंह तथा हमराह के साथ कस्बा में शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि कस्बा में मादक पदार्थ की अवैध रूप से बिक्री करने वाली महिला जिसके खिलाफ न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। अपने घर मौजूद है। एसएचओ ने कस्बा इंचार्ज को मयफोर्स के अरोपी के घर भेजकर दबिश देते हुए गिरफ्तार कराकर कोतवाली बुला लिया। जहां उसके खिलाफ जारी अभियोग के आधार पर कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
एसएचओ ने बताया कि आरोपी महिला सुशीला उर्फ नथुनियां पत्नी नरेश निवासी जामुनवाला मोहल्ला पूर्व में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत जेल भेजी गई थी। जो न्यायालय द्वारा जारी तारीख पर हाजिर न होने पर उसे न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी बारंट के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें