
- सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर अभद्र टिप्पणी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
- चंद मुट्ठी भर लोग समाज में फैलाते हैं नफरत
आजमगढ़ की पुलिस साइबर क्राइम पर पैनी नजर - तेजी से बढ़ रहा है सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला
आजमगढ़ . सोशल मीडिया प्रचार के माध्यम का एक बड़ा प्लेटफार्म है वही चंद मुट्ठी भर के लोग इसका दुरुपयोग समाज में बुराइयां फैलाने का हथियार बना लिया है लेकिन कानून के लंबे हाथ से बच पाना इनके लिए शायद टेढ़ी खीर साबित हो रही है .
आजमगढ़ में तेजी से बढ़ रहा साइबर क्राइम को कंट्रोल में करने के लिए जनपद की पुलिस ने जहां कमर कस सोशल मीडिया के हर उस पोस्ट पर पैनी नजर रखते हुए समाज में बुराइयां फैलाने वाले लोगों को सलाखों की हवा खिलाने में सफल होती जा रही है ऐसा ही मामला गुरुवार को तब प्रकाश में आया जब फेसबुक पर हिन्दू महिला के नाम से फर्ज़ी आईडी बना कर महिला शिक्षकों के ऊपर अभद्र टिप्पणी एवं जाल में फंसाने के आरोप में प्राथमिक विद्यालय का शिक्षक परवेज आज़म साइबर सेल के जांचोपरांत गिरफ्तार, पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर भेजा जेल।











