पुलिस ने अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

इटावा। अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना इकदिल पुलिस ने अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर को अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया।
जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम थाना इकदिल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत बिरारी अन्डरपास ओवरब्रिज पर संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी एक व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी लिये आता दिखाया दिया पुलिस को देखकर पीछे मुडकर भागने का प्रयास करने लगा। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति का पीछा कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए सुनील कुमार दोहरे पुत्र उदल सिंह निवासी ग्राम मुडैना समसपुर पोस्ट बिरौधी थाना भरथना को घेरकर कृपालपुर रोड पर बिरारी पुल के पास से पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्ति की तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 4 किलो 850 ग्राम गांजा बरामद किया गया तथा गांजा से संबंधित परिवहन एवं बिक्री हेतु प्रपत्र मांगे गये तो उक्त व्यक्ति प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे तथा बताया कि वह अवैध तरीके से इटावा एवं अन्य जनपदों में गांजा की अवैध बिक्री कर धन कमाता है। इस सफलता में अमित कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर, कृष्णालाल पटेल प्रभारी निरीक्षक थाना इकदिल, निरीक्षक विष्णुकान्त तिवारी, उ.नि. संजय कुमार सिंह, हे.का. संदीप कुमार, का. जुबैर अख्तर, का. बृजेन्द्र कुमार, का. सौरभ कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें