दाऊद मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पुलिस ने महाराष्ट्र मंत्री को किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय ने दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में NCP नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार किया है. प्रवर्तन निदेशायल की टीम सुबह एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के आवास पहुंची और उन्हें अपने साथ ED दफ्तर ले गई. नवाब मलिक से हुई पूछताछ पर महाराष्ट्र सरकार ने आपत्ति जताई और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. शिवसेना नेता संजय राउत व एनसीपी नेता सुप्रिया सुले का भी बयान आया. नवाब मलिक ने ट्विटर पर लिखा कि ना डरेंगे ना झुकेंगे, 2024 के लिए तैयार रहिए.

जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय दाऊद इब्राहिम, उसके भाई अनीस, इकबाल, सहयोगी छोटा शकील के खिलाफ एक मामले की जांच कर रही है. इसके लिए पिछले हफ्ते कई जगहों पर छापेमारी भी हुई. दाऊद की बहन हसीना पारकर के ठिकाने पर भी जांच की गई. हसीना के बेटे अलिशाह पारकर से ईडी ने सोमवार को पूछताछ भी की थी. दाऊद के अन्य सहयोगियों पर भी ईडी की नजर है क्योंकि दावा किया गया है कि दाऊद कुछ लोगों की मदद से मुंबई में अभी भी डी-कंपनी को ऑपरेट कर रहा है.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक से धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय के पूछताछ करने के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने दक्षिण मुंबई में एजेंसी के कार्यालय के पास स्थित पार्टी मुख्यालय के नजदीक प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केन्द्र सरकार और ईडी के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि वे राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पार्टी की मुंबई इकाई के प्रमुख मलिक के साथ हैं.

कार्यकर्ता ईडी के कार्यालय की ओर बढ़ रहे थे लेकिन पुलिस कर्मियों ने पार्टी कार्यालय के पास उन्हें रोक दिया. इसके बाद वे वहीं धरने पर बैठ गए. पार्टी के प्रवक्ता संजय तटकरे ने कहा कि विरोध नवाब मलिक से गलत तरीके से हो रही पूछताछ के खिलाफ है, जो नियमित रूप से भाजपा, स्वापक नियंत्रण ब्युरो (एनसीबी), केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), ईडी के गठजोड़ को उजागर करता है. हम घुटने नहीं टेकने वाले। राकांपा, भाजपा और सभी केन्द्रीय एजेंसियों का पर्दाफाश करती रहेगी.

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

86 + = 93
Powered by MathCaptcha