भास्कर समाचार सेवा– मुरादनगर। पुलिस ने दुकान से मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप मे दंपति को गिरफ्तार किया है। उनसे 8 मोबाइल फोन व 1 लाख 40 हजार रूपए बरामद किया है। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि शातिर चोर 1. सुनील कुमार पुत्र बुधप्रकाश उर्फ कालूराम निवासी गांव धेदा थाना मुरादनगर 2. पिंकी उर्फ प्रियका पत्नी सुनील कुमार निवासी ग्राम धेदा थाना मुरादनगर को गांव धेदा से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से चोरी के 8 अदद मोबाइल फोन व एक लाख चालीस हजार रूपये बरामद किए है। पूछताछ में अभियुक्त सुनील ने बताया कि मेरी पत्नी पिंकी गर्ग टेलीकाम रेलवे रोड पर सफाई का काम करती थी। वहीं से मोबाईल चुराकर लाती थी जिन्हें मैं बेच देता था। जो रूपये हमसे बरामद हुए हैं वह चोरी के मोबाइल बेचकर ही कमाये हुए हैं।
खबरें और भी हैं...
शंभू बॉर्डर पर सल्फास निगलने वाले किसान की मौत
देश, बड़ी खबर
पेड़ से टकराई बोलेरो : हादसे में भाजपा जिलाध्यक्ष की मौत
सीतापुर, उत्तरप्रदेश
सीतापुर : चोरी करने आए चोर की मौत, तार में फंसकर हुआ था घायल
उत्तरप्रदेश, क्राइम, सीतापुर
अखिलेश यादव के चाचा का निधन : सैफई में होगा अंतिम संस्कार
उत्तरप्रदेश, लखनऊ