प्रधान पर हमला करने वाले को पुलिस ने 15 महीने बाद दबोचा


– प्रधान व साथी को गोली मारकर किया था घायल
किशनी/मैनपुरी- पिछले वर्ष 13 जून की रात हरचन्दपुर प्रधान सुखदेव तोमर कार से आगरा से लौट रहे थे। उनके साथ कुसमरा निवासी अरुण प्रताप सिंह उर्फ कल्लन ठाकुर पुत्र रामरतन भी कार में मौजूद थे। हरचन्दपुर के पास घर से 200 मीटर दूर उन्होंने ब्रेकर पर जैसे ही कार धीमी की। पीछे से दो बाइकों पर आये आधा दर्जन बदमाशों ने कार पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। कल्लन के कन्धे में गोली लगने पर उन्होंने कार से निकलकर गांव की तरफ भागना शुरू कर दिया। प्रधान सुखदेव तोमर के भी हाथ में गोली लगकर सीने में लग गयी। वहीं प्रधान की कार की चाभी बदमाशों ने निकाल ली जिससे कार आगे खड़ी बस में जा टकराई। हमलावर प्रधान को मृत समझकर बिधूना चैराहे की तरफ भाग गए थे। मौके से भागे कल्लन ने इसकी सूचना गांव में लोगों को दी जिस पर ग्रामीण मौके पर आये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीं और घायल प्रधान व कल्लन का सैफई में डॉक्टरों ने इलाज किया था।प्रधान सुखदेव तोमर ने चार नामजदों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में लंबे समय से फरार चल रहे विपिन पुत्र वीरपाल निवासी गुज्जा सकरावा सांैरिख पुलिस के हाथ लग गया। शनिवार को एसएसआई जैकब फर्नांडीज ने उसे बिधूना चैराहा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लिखापढी के बाद उसे जेल भेजा है।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...