पुलिस ने मुठभेड़ में इनामी हिस्ट्रीशीटर अपराधी को किया गिरफ्तार


मुठभेड़ में इनामी, हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

इटावा। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना चौबिया, थाना बसरेहर पुलिस एवं प्रभारी साइबर सैल ने जनपद मैनपुरी से 20 हजार रुपये के इनामी, हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर एक्ट में वांछित, अन्तर्जनपदीय बदमाश को मुठभेड़ में गोली लगने के उपरांत गिरफ्तार कर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
थाना चौबिया पर सूचना प्राप्त हुई कि बसरेहर थाना क्षेत्र से बिना नम्बर की स्प्लैंडर मोटर साइकिल सवार एक बदमाश किसी व्यक्ति का पर्स लूट कर चौबिया की तरफ भाग रहा है जिसका थाना बसरेहर पुलिस द्वारा पीछा किया जा रहा है। सूचना पर थानाध्यक्ष चौबिया द्वारा मय हमराह थाना क्षेत्रान्तर्गत जेपी होटल के पास सघनता से वाहनों की चेकिंग शुरू की गई इसी दौरान बसरेहर की ओर से आती हुई मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति को रुकने का इशारा करने पर मोटर साइकिल सवार व्यक्ति द्वारा अपने आप को पुलिस से घिरता देखकर रुकते ही पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जबाबी फायरिंग में गोली लगने से उक्त बदमाश मधुरेश पुत्र भूदेव सिंह लोधी निवासी ग्राम नगला नगला मुले थाना कोतवाली मैंनपुरी घायल हो गया। घायल बदमाश को तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। एसएसपी ने बताया अब तक की प्राप्त जानकारी में उक्त गिरफ्तार बदमाश गैंग बनाकर अपने अन्य साथी बदमाशों के साथ मिलकर जनपद इटावा व अन्य जनपदों में लूट व अन्य घटनाओं को अंजाम देते हैं जिसके संबंध में गिरफ्तार आरोपी पर जनपद इटावा सहित विभिन्न जनपदों में कुल 13 मुकदमें पंजीकृत है जिसमें 7 मुकदमे लूट की घटनाओं से संबंधित है तथा अभियुक्त मधुरेश जनपद मैनपुरी से 20 हजार रुपये का इनामी, गैंगस्टर एक्ट में वांछित व हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। इस सफलता में बेचन कुमार सिंह थानाध्यक्ष बसरेहर, उ.नि. महेश पाठक, उ.नि. प्रमोद यादव साइबर सैल, हे.का. प्रवीण सिंह, का. शशिभान व मंसूर अहमद थानाध्यक्ष चौबिया का सराहनीय योगदान रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें