- अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में रसड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- अभियुक्त बलिया, गाजीपुर, मऊ सहित आधा दर्जन जनपदों में करते थे अपराध
वरुण सिंह / विकास सिंह
बलिया । आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक रसड़ा ज्ञानेश्वर मिश्र हमराहीओं के साथ वांछितों की तालाश में थाना क्षेत्र में मौजूद थे कि प्रभारी स्वाट विनीत राय व प्रभारी सर्विलांस राजकुमार सिंह मय टीम के मौके पर पहुँचे उसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि तीन मोटरसाइकिल पर सवार कुछ बदमाश जो किसी बड़ी घटना करने के फिराक में कासिमाबाद से सरायभारती होते हुए मऊ जा रहे है । प्रभारी निरीक्षक रसड़ा प्रभारी सर्विलांस व स्वाट के संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सिधाघर घाट तिराहे पर पहुँचकर बैरियर के पास चेकिंग शुरू कर दिये कि कुछ देर में तीन मोटरसाइकिल पर सवार कुछ व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस बल से खुद को घिरा हुआ देख मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया
पुलिस ने घेराबन्दी कर सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया अभियुक्तों के पास से 3 मोटरसाइकिल, 1 पिस्टल 9 mm, 2 जिन्दा कारतूस व 1 खोखा कारतूस 9mm, 6 तमंचा 315 बोर, 3 खोखा कारतूस 315 बोर, 2 लैपटाप, 2 टुल्लू पंप, 2 मोबाइल (लूट से सम्बन्धित), 05 लाख 95 हजार 500 रूपये नगद, लूट की मोहर /पैड व खाता बही ग्राहक सेवा केन्द्र एवं लूट के 10000 रूपये बरामद कर लिया ।
पकड़े गए अपराधियों में शेरु उर्फ रामअवध राजभर ग्राम रेंगा थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर , सदानन्द उर्फ सन्नी राजभर ग्राम रेंगा थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर, वीर प्रताप सिंह उर्फ विरु उर्फ भीमसिंह ग्राम डाही थाना कासीमाबाद जनपद गाजीपुर, रोहित चौहान ग्राम सुल्तानीपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया, सोनू राजभर ग्राम गहनी थाना हलधरपुर जनपद मऊ, विकास चौहान ग्राम सुल्तानीपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया, अनुज सिंह पुत्र संजय सिंह ग्राम कयामपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर के बताए जा रहे हैं । पकड़े गए अपराधी बलिया, गाजीपुर, मऊ सहित कई जनपदों में लूट व चोरी की घटना को अंजाम देते थे ।