पांच लाख की नकदी, 10 मोबाइल, 27 सिम, तमंचा, कारतूस बरामद
प्रेसवार्ता में जानकारी देते एसपी विनोद कुमार साथ में शातिर व पुलिस टीम।
भास्कर समाचार सेवा
मैनपुरी/भोगांव। साइबर सेल टीम और भोगांव पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने साइबर क्राइम के मुख्य सरगना सहित आधा दर्जन अंतर्जनपदीय शातिर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए शातिरो के कब्जे से 5 लाख की नकदी, 10 कीमती मोबाइल, 27 सिम कार्ड, दो 315 बोर के तमंचा, कारतूस भी बरामद किए हैं। लिखा पढ़ी के बाद शातिरो को जेल भेजा गया है।
एसपी विनोद कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि थाना भोगांव क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी बाबूराम पुत्र श्याम बाबू ने पुलिस कार्यालय आकर शिकायत की थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शातिर ठगों ने धीरे-धीरे उसके पास से लगभग 60 हजार की नकदी अपने खाते में डलवा ली है। काफी समय बीतने के बाद जब उसे सरकारी आवास नहीं मिला तो समझ में आया कि वह ठगी का शिकार हो गया है। एसपी ने बताया इस मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल की टीम और भोगांव पुलिस को खुलासे के कड़े निर्देश दिए गए थे। बाबूराम ने पुलिस को सूचना दी कि जिन लोगों ने मेरे साथ ठगी की है वह आवास का निरीक्षण करने आ रहे हैं। सूचना मिलते ही साइबर सेल की टीम और पुलिस चौकन्नी हो गई। पुलिस ने मुख्य सरगना सहित आधा दर्जन शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए शातिरो ने पुलिस को अपना नाम दीपक पुत्र परवेश, अमित पुत्र राकेश, पंकज पुत्र राजू निवासी गणेशी पुरवा थाना सचेडी़ जनपद कानपुर नगर, रविंद्र पुत्र अर्जुन निवासी कचौसी थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात, नीरज पुत्र छविराम निवासी कैलाशपुर थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात, विकास पुत्र राजपाल निवासी खरा थाना रूरा जनपद कानपुर देहात बताया। पुलिस ने पकड़े गए शातिरों के कब्जे से 4 लाख 83 हजार रुपए सहित 10 मोबाइल 27 सिमकार्ड, दो 315 बोर के तमंचे कारतूस और तीन बाइक बरामद की है। लिखा पढ़ी के बाद शातिर ठगों को जेल भेजा गया है।