भास्कर समाचार सेवा
इटावा। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना सिविल लाइन पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली चोर को गिरफ्तार कर तमंचा व कारतूस बरामद किया।
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में रात्रि को थाना सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी एक व्यक्ति अवैध असलहा व चोरी के ट्रैक्टर ट्राली को लेकर मंडी की ओर से आईटीआई चौराहे की तरफ आ रहा है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा आईटीआई चौराहे पर सघनता से संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जाने लगी तभी एक व्यक्ति महिंद्रा ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ आता दिखाई दिया संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो भागने का प्रयास करने लगा जिसको पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेरकर पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्ति अजीत यादव पुत्र रुकुम सिंह निवासी हितपुरा थाना चौबिया की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से तमंचा 12 बोर व 4 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किये गये जिसके प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहा तथा बरामद ट्रैक्टर के संबंध में पूछताछ की गयी तो बताया कि यह ट्रैक्टर-ट्रॉली मेरे द्वारा भारत पेट्रोल पंम्प औरैया रोड जनपद जालौन से चोरी की गयी थी। पुलिस टीम द्वारा उक्त ट्रैक्टर- ट्राली की चोरी के संबंध में जनपद जालौन के थाना कोतवाली से जानकारी की गयी तो उक्त के संबंध में थाना कोतवाली जालौन पर मुकदमा पंजीकृत है। इस सफलता में विजय बहादुर सिंह प्रभारी थाना सिविल लाइन, उ.नि. नीरज कुमार शर्मा, का. विभु प्रताप, का. कमरूद्दीन, का. ललित कुमार का सराहनीय योगदान रहा।