भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। बीटैक के छात्र निखिल हत्याकांड का खुलासा जानीखुर्द पुलिस ने गुरुवार को कर दिया। पुलिस ने चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से आला कत्ल भी बरामद कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया, पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र स्व. कलीराम निवासी ग्राम शिकोहपुर थाना बड़ौत जनपद बागपत की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। बतादे कि एमआईईटी कैम्पस में छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। निखिल एमआईटी कॉलेज में बीटेक सेकंड ईयर का छात्र था। घटना से कैम्पस में हड़कंप मच गया था। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फरार अभिषेक शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासी मोदीनगर, विभोर पुत्र प्रवीण कुमार निवासी रक्षापुरम गंगानगर मेरठ, प्रिंस कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी ईशापुरम गंगानगर मेरठ, आयुष त्यागी पुत्र नरेश कुमार निवासी नावला थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उनसे घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल खून से सना चाकू बरामद कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया, निखिल की आदर्श पुत्र दीनानाथ निवासी पोखर मिंडी चौरी चौरा गोरखपुर के साथ कहासुनी हो गई थी। आदर्श ने अपने साथियों को बुला लिया और योजनाबद्ध तरीके से मारपीट करते हुए चाकुओं से हमलाकर हत्याकांड को अंजाम दिया।