बिजनौर ,लखनऊ। लखनऊ में चलाये जा रहे अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही व अपने सकुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त विनीत जयसवाल दक्षिणी के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त शशांक सिंह दक्षिणी व सहायक पुलिस आयुक्त विनय कुमार द्विवेदी कृष्णानगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राणा थाना बिजनौर पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के पाक्सो एक्ट में नामजद वांछित अभियुक्त सिद्धार्थ तिवारी उर्फ आदर्श तिवारी पुत्र मनोज कुमार तिवारी निवासी ग्राम अमोल मजरा कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई लखनऊ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक- 28/09/2023 को नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पीड़िता की तहरीरी सूचना के आधार पर पाक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया था जिसमें अपराधी सिद्धार्थ तिवारी उर्फ आदर्श तिवारी पुत्र मनोज कुमार तिवारी निवासी ग्राम अमोल मजरा कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई लखनऊ की तलाशकी जा रही थी कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस सूचना पर थाना बिजनौर की पुलिस टीम द्वारा ग्राम माती से अमोल जाने वाले रास्ते पर स्थित सिफाई मॉडल पब्लिक स्कूल ग्राम माती के पास से अभियुक्त सिद्धार्थ तिवारी उर्फ आदर्श तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X