न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर फर्जी टीसी देने के मामले में पुलिस ने युवती को किया गिरफ्तार

परतावल, महराजगंज। नाबालिग होने का लाभ पाने के लिए आठवीं कक्षा का फर्जी टीसी बनाकर श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भटगांवा निवासनी यासमीन पुत्री शहीद खान को श्यामदेउरवा पुलिस ने परतावल चौराहे के पनियरा रोड के एक कपड़े की दुकान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भटगावा निवासी अफजल पुत्र हिकमत अली ने इसकी शिकायत किया था।

न्यायालय के आदेश पर 6 जनवरी को श्यामदेउरवा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था जांच के बाद गुरुवार को आरोपित युवती को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक संभुनाथ सिंह,उपनिरीक्षक सविता वर्मा, महिला कांस्टेबल सोनी वर्मा रही आरोप के अनुसार आरोपित युवती ने एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय से फर्जी टीसी बनवाकर इण्टरमीडिएट कालेज में कक्षा नौवीं में प्रवेश लिया।

परिवार रजिस्टर के अनुसार उसकी जन्मतिथि 10 जुलाई 1996 है। वहीं मतदाता सूची वर्ष 2015 में 18 वर्ष अंकित है। विद्यालय द्वारा कक्षा दसवीं उत्तीर्ण की टीसी में पूर्व माध्यमिक वि‌द्यालय बसवार अंकित है। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ धारा 419,420,467,468,471, 504,506 के तहत केस दर्ज था जांच में बाद युवती को न्यायालय भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन