भास्कर समाचार सेवा
इटावा। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन,कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना बसरेहर व इकदिल पुलिस ने ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से लूट करने वाला इनामिया आरोपी गिरफ्तार किया।
वादी दयाराम पुत्र सुदामालाल निवासी ग्राम दौलतपुर थाना इकदिल द्वारा थाना इकदिल पर तहरीर दी गयी कि 13 दिसम्बर 2022 को जब वह अपनी ग्राहक सेवा केन्द्र को बन्द करके अपने पुत्र के साथ अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में 3 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी व उसके पुत्र से 5,25,000 रूपये व अन्य प्रपत्र लूट लिये थे। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थाना इकदिल व थाना बसरेहर से पुलिस टीमों का गठन किया गया था जिसके क्रम में कपिल उर्फ गइया को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, इसी के क्रम में गठित पुलिस टीमें अन्य वांछितो की गिरफ्तारी हेतु थाना इकदिल क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक व उसके पुत्र से हुयी लूट की घटना से सम्बन्धित आरोपी अभिषेक उर्फ टाइगर पुत्र उदयवीर सिंह निवासी ग्राम पुरा वसावन थाना पछांयगांव हाल पता अजीतनगर थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पिकअप से मानिकपुर मोड़ तिराहे की तरफ से कही जाने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये गठित पुलिस टीमों द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग के दौरान उक्त आरोपी को मानिकपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी की तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 20,000 रूपये व एक अवैध तमन्चा 315 बोर व जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। इस सफलता में कृष्णालाल पटेल प्रभारी थाना इकदिल, उ.नि. कासिफ हनीफ, उ.नि. नागेन्द्र सिंह, का. सौरभ कुमार, का. राजकुमार, का. नितिन कुमार व बेचन सिंह थानाध्यक्ष बसरेहर, उ.नि. महेश पाठक, उ.नि. प्रमोद कुमार साईबर सैल, है.का. प्रवीन कुमार, का. शशीभान का सराहनीय योगदान