पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

इटावा। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना बसरेहर पुलिस एवं आबकारी टीम द्वारा ने संयुक्त कार्यवाही कर शराब की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
थाना बसरेहर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना बसरेहर क्षेत्रांतर्गत लोहिया पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की 2 कारों में कुछ लोग राजस्थान प्रान्त की शराब लेकर चौबिया से बसरेहर की ओर आ रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा वाहनों की सघनता से चैकिंग की जाने लगी तभी चौबिया की तरफ से आ रही कार को रोकने का इशारा किया तो कार सवारों द्वारा कार को तेजी भगाने का प्रयास किया गया उक्त दोनों कारों को पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पीछा कर लोहिया पुल के पास से अरूण मलिक पुत्र सूबे सिंह निवासी खुराना कैथल सदर हरियाणा, सुमित पुत्र रमेश निवासी कसौडा चौक जुलाना जींद हरियाणा, मनोज कुमार पुत्र राम सिंह निवासी विजय नगर जींद हरियाणा को पकड़ लिया गया। पकड़ी गई कारों की तलाशी लेने पर उनसे शराब बरामद की गई जिसके संबंध में कार सवारों से प्रपत्र मांगने पर प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे। शराब के संबंध में आरोपियों द्वारा बताया गया कि हम लोग राजस्थान से सस्ती कीमत में शराब लाकर बिहार के विभिन्न जनपदो में महगें दामों में बेचते है। पुलिस ने 30 पेटी रॉयल क्लासिक व्हिस्की, 20 पेटी रॉयल रम, कार डस्टर नं. एच आर 70 डी 6570, कार अल्टो नं. एच आर 31आर 0634 को बरामद किया। इस सफलता में बेचन कुमार सिंह थानाध्यक्ष बसरेहर, उपनिरीक्षक महेश पाठक, उपनिरीक्षक प्रेमचन्द्र, उपनिरीक्षक अरविन्द यादव, हे.का. प्रवीण कुमार, का. शशिभान, का. दुर्वेश, का. रंजीत, का. आकाश, का. सर्वेश, का. चालक संजीत कुमार व जगदम्बिका प्रसाद आबकारी निरीक्षक का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 10,000 रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें