
भास्कर समाचार सेवा
अलीगढ़। शहर में अवैध रूप से पनप रहे नशे के व्यापार एवं सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन आवारा के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा दिये गये आदेशों के अनुपालन में व क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के कुशल निर्देशन एंव प्रभारी निरीक्षक अपराध सिविल लाइन के पर्यवेक्षण में थाना सिविल लाइन पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मेडिकल रोड स्थित मेडिकल शॉप न0 25 के ऊपर कमरे में अवैध रूप से संचालित हुक्का बार में यकायक दबिश दी गयी तो बड़ी संख्या में युवा तम्बाकू युक्त हुक्का पीते हुये पाये गये, मौके से 36760 रूपये, 21 अदद हुक्के तथा फ्लैवर्ड तम्बाकू के पैकेट, पाईप, चिलम, चारकोल आदि बरामद किये गये तथा मौके से ही अवैध रूप से हुक्का बार एवं फास्ट फूड कैन्टीन का संचालन कर रहे अभियुक्तगण रंजीत पुत्र जुगेन्द्र सिंह निवासी नगला नाहार थाना कोतवाली जनपद एटा, जीतू पुत्र राजू निवासी सिंचाई विभाग कालौनी थाना सिविल लाइन जनपद अलीगढ़ व अर्जुन पुत्र मुकेश निवासी सिंचाई विभाग कालौनी थाना सिविल लाइन जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार किया।












