चाकू, तमंचा,जिंदा कारतूस समेत तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

रुड़की। पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से दो चाकू, एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है। सोत बी चैकी प्रभारी संजय सिंह नेगी, कांस्टेबल लईक अहमद और विकास त्यागी सोमवार रात क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस बीच उन्हें सोलानी पुल के पास दो संदिग्ध दिखाई दिए। तलाशी में जाबिर अली निवासी जवाई खेड़ा थाना कलियर और दिलनवाज निवासी मुंबई वाला मदरसा थाना कलियर के कब्जे से दो चाकू बरामद किए। जबकि सोलानी पार्क के पास से शहजाद निवासी बड़ी राजपूताना थाना बहादराबाद को पकड़ा गया। जिसकी तलाशी में एक देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस मिला। सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आर्म्स एक्ट में तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन