भास्कर समाचार सेवा
इटावा। जनपद में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना भरथना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में समस्त जनपद में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थानाध्यक्ष/ थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी इसी क्रम में रात्रि को थाना भरथना पुलिस क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर गश्त कर रही थी तभी मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी गयी कि अनैया नदी पुल के पास दो व्यक्ति कुछ संदिग्ध वस्तु लेकर कहीं जाने की फिराक में खङे है । मुखबिर की सूचना के आधार पर तत्काल थाना भरथना पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची तो वहां पर पुलिस टीम को दो व्यक्ति राजेश कुमार उर्फ राजू पुत्र नरेश सिंह निवासी ग्राम दौलतपुर भरथना, संजय उर्फ संजू पुत्र रामसेवक निवासी उमरसेडा भरथना खङे दिखाई दिये जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेरा बंदी कर पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्तियों की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से कुल 2.6 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। इस सफलता में मंसूर अहमद थाना प्रभारी भरथना, उपनिरीक्षक कासिफ हनीफ, हे.का. नीरज चौहान, का. गजेन्द्र सिंह, का. अमित कुमार, का.चा. अनुराग कुमार का सराहनीय योगदान रहा।
खबरें और भी हैं...
यूपी के पोटेंशियल के प्रदर्शन और ब्रांडिंग का सर्वोत्तम समय है महाकुम्भ: मुख्यमंत्री
उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
आस्था कैसे अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाती है, प्रयागराज इसका उदाहरण बनने जा रहा
बड़ी खबर, महाकुंभ 2025
…तो बंद करो इंडिया ब्लॉक
बड़ी खबर, देश