
साहिबाबाद । थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम द्वारा टप्पेबाजी घटना कारित करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर टप्पे बाजी से संबंधित दो लाख रुपए तथा पीली धातु की एक अंगूठी और एक जोड़ी कान के टॉप्स बरामद किए हैं। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 16 मार्च 2025 को थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर टप्पे बाजी की घटना कारित करने वाले मोहम्मद कलम पुत्र टीकू खान निवासी मकान नंबर 207 गली नंबर 2 थाना सीलमपुर दिल्ली व इमरान उर्फ अब्दुल हसन पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी झुग्गी संख्या ई44 गली नंबर 201 थाना सीमापुरी दिल्ली को ताहिरपुर कट डीएलएफ के पास से गिरफ्तार कर उनके पास से टप्पे बाजी से संबंधित दो लाख रुपए व पीली धातु की एक अंगूठी और कानों के टॉप्स बरामद किए हैं।
गिरफ्तार मोहम्मद कलम व इमरान उर्फ अब्दुल हसन को बीएनएस की धारा 303(2), 318( 4 )में धारा 370 (2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार मोहम्मद कलम पुत्र टीकू खान व इमरान उर्फ अब्दुल हसन ने बताया कि उनसे बरामद अंगूठी को उन्होंने करीब दो महीने पहले 80 फुटा रोड शालीमार गार्डन के पास से महिला सुमन रस्तोगी पत्नी मुन्नालाल रस्तोगी बहला फुसलाकर उससे पीली धातु की दो अंगूठी और पीली धातु के गले की चेन लूट ली थी, जिसे दिल्ली में राह चलते व्यक्ति को बेच दिया था । उससे जो पैसे मिले उन्होंने नशे पत्ते में मौज मस्ती में उड़ा दिए हैं।
शेष बची हुई अंगूठी और टॉप्स दोनों के पास मौजूद हैं। बरामद दो लाख कैश के बारे में पूछताछ की गई तो कलम ने बताया कि उसके पास से जो एकलाख दस हजार रुपए बरामद हुए हैं, वह उसने इमरान पुत्र अब्दुल हसन व रेशमा, तीनों ने मिलकर सऊदी के रियाल दिखाकर लगभग 6 -7 दिन पहले एक व्यक्ति से ठगे थे। यह ठगी भोपुरा चौक डीएलएफ कट के पास उस व्यक्ति को बुलाकर रियाल देने के बहाने उसे रद्दी कागज की गड्डी पकड़ा दी थी। उन्होंने उस व्यक्ति से दो लाख पचास हजार रुपए की ठगी थी।
जिसमें से सत्तर हजार रुपये रेशमा ले गई और अस्सी हजार रुपए इमरान और अब्दुल हसन ने लिए थे। इमरान से 90 हजार में से अस्सीहजार रुपए इस घटना के हैं ,शेष दस हजार रुपए अन्य घटना के हैं। बचे हुए एक लाख रुपए उसके पास है दोनों से कुल दो लाख रुपए पुलिस ने बरामद किए हैं।
उन्होंने तीन-चार महीने पहले एक व्यक्ति से भारत माता चौक शालीमार गार्डन से सऊदी रियाल देने के नाम पर दो लाख चौवीस रुपए की ठगी की थी। यह बचे हुए दस- दस हजार रुपए उसी घटना के हैं। बाकी पैसे उसने और उसके साथी इमरान उर्फ अब्दुल हसन ने आपस में खर्च कर लिए। इस ठगी में महिला रेशमा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आई है उसकी तलाश की जा रही है।