
–
बिछवां/मैनपुरी- पुलिस अधीक्षक मैनपुरी द्वारा अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह को मोटर साइकिल सवार दो किलो गांजा सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े हुए युवकों पर एनडीपीएस के तहत मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय द्वारा जनपद में अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी भोगांव अमर बहादुर सिंह के निर्देशन थाना प्रभारी विदेश कुमार त्यागी के नेतृत्व में उप निरीक्षक अतिवीर सिंह, प्रवीण कुमार मय हमराह आरक्षी विपिन कुमार, विनीत कुमार, सचिन रघुवंशी गश्त पर थे मुखबिर ने सूचना दी दो संदिग्ध बाइक पर सवार दो युवक भोगांव की तरफ से आ रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल ने बुधवार की सुबह फर्दपुर निर्माणधीन फ्लाई ओवर के समीप दोनों संदिग्धों को घेर कर पकड़ लिए पकड़े गए युवकों के पास से दो किलो गांजा बरामद किया। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम शैलेन्द्र सिंह पुत्र जवाहर सिंह निवासी नगला मूल कन्हेपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद व धर्मेन्द्र पुत्र दलवीर निवासी तवालदार थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद बताया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।











