भास्कर समाचार सेवा
मथुरा । छाता पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की तलाश के दौरान रिफाइनरी तेल पाइपलाइन थाना छाता क्षेत्र से तेल चोरी के मुकदमे में वांछित अभियुक्त चंदन सिंह प्रधान पुत्र भगवान सिंह निवासी गोरई थाना इगलास जिला अलीगढ़ को गोवर्धन चौराहे छाता पर मथुरा की तरफ से गिरफ्तार कर अभियुक्त के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया आपको बता दें कि उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड मथुरा से जालंधर जाने वाली पाइप लाइन जो कि थाना क्षेत्र छाता के गांव रनवारी से होकर गुजरती है उस पाइप लाइन से अभियुक्त चंदन द्वारा अपने साथियों से मिलकर 17 मई 2021 को पाइप लाइन में बॉल लगाकर तेल चोरी कर लिया था गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक प्रवेन्द्र कुमार उप निरीक्षक राजकुमार आरक्षी प्रीत तथा आरक्षी निर्मल रहे